Web  hindi.cri.cn
चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेला 7 मई को दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में समाप्त हुआ
2009-07-09 15:43:55
साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने केलिये आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, 105वां चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेला 7 मई को दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में समाप्त हुआ। चीन के नम्बर एक वैदेशिक व्यापार मेले के रूप में चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेला चीन के वैदेशिक व्यापार के विकास के झरोखे की भूमिका निभालता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के बावजूद मौजूदा मेले के व्यापार में प्रगति हुई। इस से पहले के कुछ माहों में चीन के निर्यात में आयी कमी की तुलना में मौजूदा मेले में निर्यात व्यापार अनुमान से अधिक अच्छा है। दोस्तो, आज के कार्यक्रम में हम आप लोगों को मौजूदा मेले की ठोस स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।

चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेला 1957 में शुरू हुआ, हर साल की वसंत व शरद ऋतु में दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में आयोजित होता है, जो वर्तमान चीन के इतिहास में सब से लम्बा और सब से बड़े पैमाने वाले बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला है। 105वें मेले में कुल 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों से आये खरीददार और व्यापारी उपस्थित थे, जो पिछले मेले से 5 प्रतिशत कम थे और आयात-निर्यात व्यापार रक्म 26 अरब अमरीकी डालर तक पहुंची, जो पिछले मेले से 17 प्रतिशत कम।

अंतर्राष्टीय वित्तीय संकट का मौजूदा मेले पर पूर्वानुमान से कम गंभीर कुप्रभाव पड़ा। क्योंकि मौजूदा मेले ने विश्वव्यापी वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये अनेक कदम उठाये हैं। परिचय के अनुसार मौजूदा मेले ने 8 लाख विदेशी खरीददारी व्यापारियों को आमंत्रित किया था। परंपरागत व्यापारियों के अलावा भारत, मध्य पूर्व, मध्य यूरोप, अफ्रीका तथा दक्षिण अमरीका के नवोदित बाजार के व्यापारियों को भी बड़ी संख्या में बुलाया गया।

चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेले द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परंपरागत बाजारों के साथ व्यापार कम होने के बीच नवोदित बाजारों के साथ व्यापार का सौदा अधिक बढ़ा। चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेले के प्रेस प्रवक्ता श्री मू शिन हाई ने परिचय देते हुए कहाः

अर्जेंटीना, भारत और एशियान के साथ पाटे गए व्यापार सौदे की रक्म अलग अलग तौर पर 38 करोड़ अमरीकी डालर, 77 करोड़ अमरीकी डालर और 1 अरब 93 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची, जो अलग अलग तौर पर 10.2 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत अधिक बढ़ी है।

उच्च व नव तकनीकी उत्पाद मौजूदा मेले में बहुत लोकप्रिय है। शान तोंग प्रांत के जे श्यांग टैक्सटाइल लिमिटेड कंपनी द्वारा 6 सालों में अनुसंधान के बाद विकसित किए गए उच्च व नव तकनीकी टैक्सटाइल उत्पाद मौजूदा मेले में विदेशी व्यापारियों की पसंदीदा वस्तुएं बन गए हैं। कंपनी के सी ई ओ व जनरल मैनेजर श्री मा यू छेंग ने संवाददाताओं को बताया कि मेले में उन की कंपनी की सौदा उपलब्धि अनुमान से अधिक अच्छी निकली है। उन्हों ने कहाः

मौजूदा मेले पर हम बहुत आशाप्रद हैं। क्योंकि हमारे उत्पादों की तकनीकें श्रेष्ठ हैं। खरीददारी व्यापारी हमारे उत्पादों को बहुत महत्व देते हैं। मेले में हमारी सौदा की रकम अनुमान से अधिक अच्छी है।

वर्तमान में ए एच एक एन एक फ्लू विश्व में फैलने के कारण बाजार की आवश्यकता बढ़ने से प्रभावित होकर मौजूदा मेले में चिकित्सा उपकरण व साजसामान का व्यापार बहुत अच्छा है, उन की सौदा रक्म 22 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची, जो पिछले मेले से 34.7 प्रतिशत अधिक है, जिन में मास्क, थर्मोमीटर, रोगाणु-नाशक आदि चिकित्सा उत्पादों का अधिकांश उद्यमों में भंडार पर्याप्त नहीं है, बहुत से उत्पादों के लिए ऑडर एक महीने के बाद तक पहुंचे । जांग सू प्रांत के सू चो शहर के हेंग श्यांग आयात-निर्यात कंपनी के मैनेजर श्री वांग सोंग छाओ ने कहाः

बहुत बहुत व्यापारियों को मास्कों की जरूरत है उन में से नये व्यापारी भी हैं । फ्लू के कारण अब विभिन्न देशों को मास्क जैसे चिकित्सा उत्पादों की सख्त जरूरत पड़ी । मास्कों की कच्ची सामग्री के दाम भी बहुत बढे है इसलिये मास्क का दाम भी मौजूदा मेले के आयोजन के पहले से काफी बढ गया।

एक ध्यानाकर्षक बात है कि 53 सालों के लम्बे इतिहास वाला चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेला प्रथम बार चीनी व्यापारियों के लिए भी खोला गया, जो वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में घरेलू बाजार के विस्तार के लिए चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेले की नयी कोशिश है, इसे खरीददारी व्यापारियों का स्वागत मिला है। क्वांग चो मित्र समूह कंपनी के उप मेनेजर श्री जांग क्वा य्वान ने संवाददताताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेले ने उन्हें एक अच्छा मौका प्रदान किया है। उन का कहना हैः

मेले के जरिये हम एक तरफ अधिक अच्छे उत्पादों व उत्पादक उद्यमों के बारे में जानकारी ले सकेंगे, दूसरी तरफ अधिक अच्छे उत्पादों के आयात के लिये हमें एक मौका प्रदान किया जाएगा। अब बहुत से निर्यातक व्यापारी हमारे साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं ।

चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेले के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि हालांकि मेला प्रथम बार चीनी खरीददारी व्यापारियों के लिए खोला गया है, फिर भी इस कोशिश में बहुत सी अच्छी उपलब्धियां प्राप्त हुईं। मेले में 200 से अधिक चीनी बड़े बड़े सुपरमार्केटों और शापिंग सेंटरों, चैन मॉलों और थोक व्यापारियों समेत देश के भीतरी इराके के खरीददारों ने हांगकांग से आये 700 से अधिक निर्यात माल कारोबारों के साथ संपर्क कायम किया। मेले की प्रथम चरण व्यापार वार्ता में व्यापार सौदा की रकम 46 करोड़ य्वान तक पहुंची है। चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार मेले के प्रेस प्रवक्ता श्री मू शिन हाई ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की सौदा वार्ता जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहाः

हम मौजूदा मेले के सफल आयोजन के आधार पर निरंतर अनुभवों का सारांश करते हुए अधिक अच्छा तरीका खोजेंगे और वैदेशिक व्यापार व आंतरिक व्यापार का मेलजोड़ करने का प्रयास करेंगे।

वैदेशिक व्यापार और घरेलू व्यापार के बारे में अलग अलग नियमावली होती है। इस समस्या के समाधान के लिए चीनी वाणिज्य मंत्रालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने आशा जतायी कि अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में प्रचलित क्षेत्रीय एजेंट व माल किस्म प्रबंधन आदि व्यापारिक तरीके व नियम से निर्यातित मालों के देश के घरेलू बाजार में प्रवेश के लिये सुविधा प्रदान की जाएगी। इस के साथ निर्यात करने वाले कारोबारों को अपने ब्रांड के निर्माण तथा बिक्रेता दस्ते के विकास पर जोर देना चाहिये। ताकि भीतरी इलाके की मांग को बाजर का रूप दिया जाए।

सूत्रों के अनुसार अगले सत्र का चीनी आयात निर्यात माल मेले की अवधि में बदलाव लाया जाएगा और तब मेले की अवधि 21 दिन की होगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040