जी आठ शिखर सम्मेलन 8 तारीख के तीसरे पहर इटली के अल अख्वेइला में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन के दौरान, विभिन्न देशों के नेताओं ने मुख्यतः विश्व वित्तीय संकट तथा समग्र अर्थतंत्र, ऊर्जा व मौसम परिवर्तन, अफ्रीका का विकास, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और आहार सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सवालों पर पूर्ण रुप से रायों का आदान प्रदान करेंगे।
वित्तीय संकट समस्या पर जी आठ शिखर सम्मेलन वित्तीय संकट की हालिया परिस्थिति का आंकलन करेगा। मौसम व ऊर्जा समस्या पर शिखर सम्मेलन में एक मंच का आयोजन करके प्रदूषण सामग्रियों की निकासी को कम करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। ऊर्जा क्षेत्र में सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देश ऊर्जा की नीति व रणनीति का समन्वय करके नये सहयोग के फार्मूले की खोज करेंगे। अफ्रीकी समस्या पर इटली ने अफ्रीका को सहायता देने के नये तरीकों पर विचार विमर्श कुछ बड़े अफ्रीकी देशों को आमंत्रित भी किया। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा समस्या पर अफगान-पाकिस्तान क्षेत्र की सुरक्षा परिस्थिति तथा ईरान व कोरियाई प्रायद्वीप की नवीन परिस्थिति आदि वर्तमान शिखर सम्मेलन का प्रमुख विषय होगा।