चीनी राष्ट्रध्यक्ष श्री हू चिन थाओ के साथ इटली की यात्रा कर रहे चीनी प्रतिनिधि मंडल ने 5 तारीख को रोम में कहा कि आहार सुरक्षा के लिए चीन ने बहुत प्रयास किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री श्री ह या फेई ने उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने देश की जनता की आहार मांग सुनिश्चित करने के अलावा बहुत से विकासशील देशों को, खास कर अफ़्रीकी देशों के आहार सवाल का समाधान करने में भी चीन ने सहायता दी है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि पर्याप्त आहार सब से महत्वपूर्ण मानवाधिकारों में से एक है।
ह या फेइ ने कहा कि आहार सवाल वर्तमान विश्व में सब से ध्यानाकर्षक विषयों में से एक है जी.आठ और पांच विकासमान देशों व मिश्र के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेता इस सवाल पर विचार करेंगे और आहार सुरक्षा पर एक घोषणा पत्र हस्ताक्षरित करेंगे।(होवेइ)