5 जुलाई को शांगहाई विश्व मेले के आयोजित होने तक सिर्फ 300 दिन बाकी हैं। चीन ने शांगहाई विश्व मेले का प्रचार करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं।
शांगहाई विश्व मेला पहली मेई से 31 अक्तूबर 2010 तक आयोजित होगा। अब तक 239 देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने का फैसला किया है।
उसी दिन विश्व मेले में प्रवेश करो नामक एक बड़ी प्रदर्शनी पेइचिंग में लगी । इस प्रदर्शनी में मुख्यतः शांगहाई विश्व मेले के क्षेत्रीय प्रबंधन, विभिन्न देशों के प्रदर्शनी भवनों के प्रस्तावों आदि तैयारी स्थितियों का परिचय दिया जाता है ।
शांगहाई में हम आप के पास हैं नामक विश्व मेले की एक विशाल स्वयंसेवा कार्यवाही धूमधांम से आयोजित हो रही है । स्वयंसेवकों ने तत्स्थल पर विकलांगों , बच्चों आदि विशेष समूहों को सामाजिक सेवाएँ उपलब्ध करायीं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यक्तियों ने विश्व मेले के स्वयंसेवक के रुप में अपना नाम दर्ज किया। (पवन)