चू च्यांग नदी क्वांग चो शहर में से हो कर गुज़रती है ।शहर में इस नदी के दोनों किनारों पर बहुत मशहूर प्राचीन अवशेष व दर्शनीय स्थल हैं ।उदाहरण के लिए 150 वर्ष पहले स्थापित विदेशी पूंजी से संचालित 13 वैदेशिक व्यापार कंपनियों की पुरानी इमारतें ,शा मिएं प्राचीन भवन समूह जहां विभिन्न देशों की प्राचीन निर्माण शैलियां दिखाई देती हैं ,और कई सौ वर्ष पुराना क्वांग चो कस्टम भवन ,बी चो स्तूप इत्यादि ।क्वांग चो में चू च्यांग नदी के सैर सपाटे के दौरान इस शहर की शानदार प्राचीन सभ्यता और आधुनिक विकास की उपलब्धियां का सुनहरा मिलाप नज़र आता है ।क्वांग चो सितारा नामक क्रूज लिमिटिड कंपनी की मैनेजर सुश्री वांग या ने हमारे संवाददाता को बताया ,वास्तव में क्वांग चो शहर के विकास का चू च्यांग नदी से घनिष्ठ संबंध है ।कहा जा सकता है कि चू च्यांग नदी होने के कारण क्वांग चो शहर का जन्म व विकास हुआ है ।क्यांग चो एक प्राचीन वाणिज्य व व्यापारिक केंद्र और बंदरगाह है ।इसी आधार पर हमारे पर्यटन कार्यक्रम चू च्यांग नदी का सैर सपाटा बना है ।
चू च्यांग नदी का सैर सपाटा पर्यटन कार्यक्रम पिछली सदी के 60 वाले दशक में शुरू हुआ ।उस समय क्वांग चो म्युनिसिपल फेरी कंपनी चू च्यांग नदी की रात्रि सैर का संचालन करती थी ।कंपनी के पास विशेष यात्री नावें नहीं थीं ।फेरी जहाज दिन में आने जाने वाले नागरिकों को सेवा देते थे,और रात में पर्यटकों को।
गर्मियों की रात में नाव पर ठंडी हवा चलती है और पानी की आवाज सुनाई देती है ।दोस्तों के साथ नाव पर मूंगफली खाते और बीयर पीते हुए समय बिताना क्वांग चो वासियों का पसंदीदा शुगल है ।उस समय चू च्यांग नदी का पानी बहुत साफ होता है ।नदी में तैरती मछलियां साफ-साफ नजर आती हैं ।
श्री सुन क्वांग चो में तीस से अधिक साल तक काम कर चुके हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि उसे चू च्यांग नदी की सैर काफी पसंद है ।जब दोस्त क्वांग चो आते हैं ,तो श्री सुन अकसर उन को चू च्यांग नदी की रात्रि सैर करने का सुझाव देते हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मैं ने कम से कम दस बार चू च्यांग नदी की रात्रि सैर की है ।चू च्यांग नदी की रात्रि सैर क्वांग चो पर्यटन का विजिटंग कार्ड है ।क्वांग चो के पर्यटन कार्यक्रमों में सब से मशहूर कार्यक्रम चू च्यांग नदी की रात्रि सैर है ।जब बाहर के दोस्त आते हैं ,तो मैं अकसर उन के साथ चू् च्यांग नदी का दौरा करता हूं ।एक अरसे में चू च्यांग नदी प्रदूशित हो गई और पानी से बदबू आती थी ।क्वांग चो म्युनिसिपल सरकार ने इस समस्य़ा को दूर करने की बडी कोशिश की ।अब चू च्यांग नदी का पानी धीरे-धीरे साफ हो रहा है ।
पिछली सदी के 90 वाले दशक के मध्य में चू च्यांग नदी की रात्रि सैर कठिनाई में फंस गई ।क्योंकि चू च्यांग नदी के पानी की गुणवत्ता प्रदूशन के कारण खराब हो गयी और पानी से बदबू आने लगी ।इस के अलावा पर्यटन नाव भी अच्छी नहीं थीं , पर्यटन संस्थापन बहुत सरल और सेवा भी खराब थी ।
इधर कुछ सालों में क्वांग चो म्युनिसिपल सरकार ने चू च्यांग नदी और उस के दोनों किनारों के पर्यावरण के सुधार में कई अरब य्वान की पूंजी लगायी ।चू च्यांग नदी का पानी फिर साफ हुआ है और दोनों किनारों के दृश्य स्थल और प्रकाश सजावट अधिक सुंदर बन गयी है ।चू च्यांग नदी की रात्रि सैर करने वाले एक पर्यटक ने हमारे संवाददाता को बताया ,रात्रि दृश्य खूबसूरत है ।नदी के दोनों किनारों पर बहुत ऐतिहासिक इमारतें हैं ,जो देखने योग्य हैं ।
अब चू च्यांग नदी के सैर सपाटे के विषय अधिक रंगबिरंगे हो रहे हैं । शादी रस्म ,त्योहारों के दौरान विशेष सैर सपाटा इत्यादि ,जो क्वांग चो में काफी लोकप्रिय है ।क्वांग चो सितारा क्रूज लिमिटिंड कंपनी की मैनेजर सुश्री वांग या ने बताया ,हम ने पर्यटन नाव पर क्वांग चो का स्वादिष्ट खाना प्रस्तुत करने की कोशिश की ।पर्यटन नाव पर स्थानीय विशेषता वाला फूड भी उपलब्ध है ,जिस में श्रीम्प डम्प्लिंग व विशेष स्नैक शामिल हैं ।क्वांग चो फूड पूरे विश्व में मशहूर है ।इस का बडा आकर्षँण है ।
चू च्यांग नदी की रात्रि सैर की चर्चा करते हुए एक अमरीकी पर्यटक ने हमारे संवाददाता को बताया ,हमें बहुत अच्छा लगता है ।मैं अनेक बार यहां आने की आशा करता हूं ।