Saturday   Aug 23th   2025  
Web  hindi.cri.cn
विश्व के दस बडे बंदरगाहों में से एक क्वांग चो
2009-07-03 16:14:17

क्वांग चो चीन का एक महत्वपूर्ण यातायात केंद्र है और दक्षिण चीन में सब से अहम वैदेशिक व्यापार का बंदरगाह है ।क्वांग चो देशी विदेशी बाजारों को जोडने ,क्षेत्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास को बढावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भाग लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

क्वांग चो बंदरगाह का पुराना इतिहास है ।क्वांग चो बंदरगाह मामलात ब्यूरो के उपनिदेशक ह द सी ने बताया ,दो हजार वर्ष पहले के छिन व हान राजवंश में क्वांग चो बंदरगाह चीन के वैदेशिक व्यापार का महत्वपूर्ण बंदरगाह बन गया था ।क्वांग चो प्राचीन समय में चीन के समुद्री रेशमी मार्ग का प्रस्थान स्थल भी था ।

क्वांग चो बंदरगाह के सामने दक्षिण चीनी सागर है और उस के दक्षिण पूर्व व दक्षिण पश्चिम में अलग-अलग तौर पर हांग कांग व मकाओ स्थित हैं ।वर्ष 1978 में चीन में सुधार व वैदेशिक खुलेपन की नीति लागू होने के शुरू में क्यांग चो बंदरगाह की शक्ति देश में उल्लेखनीय नहीं थी ।क्वांग चो बंदरगाह लिमिटिड कंपनी के सूचना विभाग के निदेशक थांग शो शोंग क्वांग चो बंदरगाह में तीस साल तक काम कर चुके हैं ।उस समय की याद करते हुए थांग शो शोंग ने बताया ,मुझे लगता है कि उस समय क्वांग चो बंदरगाह सिर्फ नदी बंदरगाह जैसा था ।संस्थापन व मानव संसाधन सभी अच्छे नहीं थे ।इस की ढुलाई सिर्फ कई सौ व एक हजार टन के आसपास थी ।

वर्ष 1999 क्वांग चो बंदरगाह के विकास में एक महत्वपूर्ण साल है ।इस साल क्वांग चो बंदरगाह की माल ढुलाई 10करोड टन तक जा पहुंची ,जो शांगहाई के बाद चीन की मुख्य भूमि में दस करोड टन की ढुलाई क्षमता वाला दूसरा बंदरगाह बन गया ।वर्ष 2002 में क्वांग चो बंदरगाह की माल ढुलाई की क्षमता 15करोड 30लाख टन तक जा पहुंची ,जिस से यह विश्व के दस बडे बंदरगाहों की पंक्ति में शामिल हो गया ।

इधर कुछ सालों में क्वांग चो बंदरगाह की ढुलाई निरंतर बढ रही है ।वर्ष 2006 में क्वांग चो बंदरगाह की माल ढुलाई की मात्रा 30करोड 20लाख तक पहुंच गई ,जिस से यह चीन में तीसरे व विश्व में पांचवे स्थान पर है ।कंटेनर ढुलाई की मात्रा 66लाख60हजार मानक कंटेनर है ,जो देश में पांचवे स्थान और विश्व में 15वें स्थान पर है ।अनुमान है कि वर्ष 2015 तक क्वांग चो बंदरगाह की माल ढुलाई 50करोड टन से अधिक होगी और कंटेनर ढुलाई की मात्रा 2करोड से अधिक होगी ।

तेज आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ क्वांग चो बंदरगाह अब दक्षिण चीन का सब से बडा बंदरगाह बन गया है ।आंकडों के अनुसार वर्ष 2006 के अंत तक क्वांग चो बंदरगाह में विभिन्न किस्मों के 631 घाट हैं ,जिन में से 59 घाट दस हजार टन दर्जे के हैं ।

विश्व वित्तीय संकट के कुप्रभाव के बावजूद क्वांग चो बंदरगाह ने पिछले वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की ।क्वांग चो बंदरगाह मामलात ब्यूरो के उपनिदेशक ह द सी ने बताया ,पिछले वर्ष क्वांग चो बंदरगाह में माल की कुल ढुलाई 34करोड70लाख टन रही ,जो देश में चौथे और विश्व में छठे स्थान पर है ।कुल 1करोड10लाख कंटेनरों का निपटारा किया गया ,जिस से यह देश में पांचवे स्थान से तीसरे स्थान पर जा पहुंचा और विश्व में 12वें स्थान से 7वें स्थान । क्वांग चो बंदरगाह की चतुर्मुखी शक्ति उन्नत हो रही है ,जिस से यह विश्व में बडा प्रभावशाली बंदरगाह बन गया है ।

वर्तमान क्वांग चो बंदरगाह का मुख्य भाग नान शा बंदरगाह है । शिन शा बंदरगाह व हवांग पू बंदरगाह इस के सहायक भाग हैं । नान शा बंदरगाह में दस एक लाख टन वाले विशेष कंटेनर घाट हैं ,जिस पर विश्व के सब से प्रगतिशील कंटेनर जहाज लंगर डाल सकते हैं ।सूत्रों के अनुसार क्वांग चो बंदरगाह और विश्व के 80 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 350 से अधिक बंदरगाहों के बीच व्यापारिक आवा जाही होती है ।उस ने अमरीका के लोसएंजेलस ,जापान के फुकुडा व स्वीडन के गोटेनबर्ग के साथ मैत्रीपूर्ण बंदरगाह का संबंध स्थापित किया है ।इस से बंदरगाहों के बीच आर्थिक व व्यापारिक आवा जाही और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढावा मिला ।

16वां एशियाड वर्ष2010 में क्वांग चो में आयोजित होगा ।उस समय क्वांग चो एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों के 40 हजार से अधिक मेहमानों का सत्कार करेगा ।क्वांग चो के महत्वपूर्ण द्वार और ढांचागत संस्थापन के नाते क्वांग चो बंदरगाह ऊर्जा सामग्री और एशियाड की सामग्री के परिहवन की जिम्मेदारी उठाएगा और विदेशी मेहमानों के लिए क्वांग चो को जानने वाली एक महत्वपूर्ण खिडकी बनेगा ।क्वांग चो एशियाड की अगवानी के लिए क्वांग चो बंदरगाह विभिन्न कदम उठा रहा है ।क्वांग चो बंदरगाह के कम्युनिकशन कमान केंद्र के निदेशक मा चिन छी ने हमारे संवाददाता को बताया ,सब से पहले हम बंदरगाह के विभिन्न संस्थापनों का सुधार करेंगे ।दूसरे ,हम क्वांग चो एशियाड में भाग लेने वाले व्यक्तियों व सामग्रियों के लिए ग्रीन पारगमन स्थापित करेंगे ।तीसरे ,एशियाड के दौरान बिजली ,कोयला ,अनाज व तेल जैसी महत्वपूर्ण सामग्री के सुगम यातायात को सुनिश्चित करने के लिए हम प्रभावी कदम उठाएंगे ।सामग्री सप्लाई में हम कोई कसर नहीं छोडेंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040