चीन में इस साल कोई 61 लाख से अधिक कालेज छात्र स्नातक होगें, अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि के अन्तर्गत रोजगार स्थिति अत्यन्त गंभीर है। कालेज छात्रों को अपने कारोबारों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करना रोजगार दबाव को हल्का करने का एक महत्वपूर्ण उपाय माना जाता है, कुछ सामाजिक संगठन व उच्च शिक्षालय इस पर सकारत्मक कदम उठा रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इस विषय पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
इस साल की फरवरी से हर सप्ताह के गुरूवार की रात को पेइचिंग तकनालाजीकल यूनिवर्सिटी में डाक्टर डिग्री का अध्ययन कर रहे कुंग सिन छी ठीक समय पर पेइचिंग छाओयांग डिस्ट्रिक्ट सुयोग्य व्यक्ति सेवा केन्द्र में पहुंचकर इस डिस्ट्रिक्ट के रात्रि प्रशिक्षण क्लास में भाग लेने आते हैं।
इस से पहले वे खुद अविष्कृत औषधि का एक सोफ्टवेयर कारोबार की स्थापना करने का विचार कर रहे थे, लेकिन उन्हे लगा कि अनेक पहलु की तैयारियां पर्याप्त नहीं है। उन्होने हमें बताया मैं वित्तीय पहलु से संबंधित ज्ञान सीखना चाहता हूं, अपना कारोबार स्थापित करने की वित्तीय कार्यसूची बनाना बहुत जरूरी है। इस रात्रि स्कूल ने कहा कि यदि कोई परियोजना हो तो स्कूल कारोबार की स्थापना के लिए कुछ मदद देने को तैयार हैं।
श्री कुंग सिन छी ने जिस रात्रि स्कूल में दाखिला लिया है वह इस डिस्ट्रिक्ट के युवाओं को अपने कारोबार स्थापित करने वाले लोगों को मानसिक सेवा, कारोबार स्थापना की तैयारियां व कारोबार स्थापना अनुभव व उपभोग आदि विषयों पर विशेष तौर पर सहायता प्रदान करती है, इस के अलावा, उद्योगों के पंजीकरण, कर वसूली, कार्मिक एजेन्ट, कर्मचारियों की सामाजिक प्रतिभूति व बाजार संचालन व बिक्री आदि पहलुओं में व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करती हैं।
इस रात्रि स्कूल के अध्ययनकर्ताओं की औसत उम्र 30 साल के बीच है, आधे से ज्यादा यूनिवर्सिटी डिग्री प्राप्त छात्र हैं, इन में बहुत से लोगों को थोड़ा बहुत कारोबार संचालन की प्रगतियों की खुशियां हासिल हैं या तो श्री कुंग सिन छी जैसे लोग हैं जो अपने आने वाले कारोबार का सपना साकारने की खोज कर रहे हैं। रात्रि स्कूल के कर्मचारी मा येन ने हमारे संवाददाता को बताया कि पहले जत्थे के प्रशिक्षण छात्रों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक रही हैं। उन्होने कहा बहुत से युवा को अपने कारोबार की स्थापना करने की इच्छा है, लेकिन केवल भावना ही काफी नहीं है, वास्तव में कारोबार चलाने की कुछ व्यवहारिक तकनीक की कमी है, हमारा स्कूल अनेक क्षेत्रों के विशेषज्ञों व लेक्चरों को आमंत्रित कर उन्हे निशुल्क प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करते हैं ताकि युवाओं को असली मायने में अपने कारोबारों की स्थापना करने की तकनीक पाने में मदद दी जा सके।
हमारे संवाददाता ने देखा कि इस रात्रि स्कूल के लेक्चर समूह में जाने माने यूनिवर्सिटियों के प्रोफेसर, सर्वश्रेष्ठ युवा उद्योगपति आदि सम्मलित हैं, सभी विषय व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप निर्मित की जाती है। श्री मा येन हमें जानकारी देते हुए कहा उद्योगपतियों को आमंत्रित करने से पहले हम दो पहलुओं में अपने विचार केन्द्रित करते हैं, पहले, उनको छोटे कारोबार में अपने कड़ी मेहनत से एक सफल उद्योपति बनने का अनुभव हासिल हो, यह अनुभव वाकई बहुत ही जरूरी है। दूसरा, पूरी कोशिशों से अनेक उद्योगों के सफल उद्योगपतियों को नौजवान लोगों को अपने कारोबार चलाने के व्यवहारिक अनुभव समेत समुचित निर्दशन देने में मदद प्रदान कर सकें।
रात्रि स्कूल की क्लास में प्रशिक्षण ले रही पेइचिंग के एक जाने माने फर्नीचर सुपर मार्केट की शाखा की महा प्रबंधक ने निमंत्रण पर कारोबार की सफल स्थापना का अपना अनुभव पेश किया और इस से संबंधित विषयों पर उपस्थित युवा समूह के साथ शानदार बातचीत की। श्री कुंग सिन छी ने हमें बताया कि अपने स्कूल की बराबरी में यह रात्रि स्कूल ने उनके विचार को कहीं अधिक विशाल किया है। उन्होने कहा यह बिल्कुल मेरे ख्याल से कहीं शानदार रहा है, लेक्चर देने वाले लोगों का अनुभव वाकई लाजवाब है, इस में सफलता के साथ असफलता के अनुभव व कारण इतने अच्छे हैं कि जो मैं अपने स्कूल के अध्यापकों से सीधे हासिल नहीं कर सकता हूं।
रात्रि स्कूल के पाठयक्रमों के बढ़ते , अध्ययनकर्ताओं के लिए स्कूल में धीरे धीरे बाजार संचालन, परियोजना निबन्ध, परियोजना संकलन आदि विषय भी सम्मलित किए जा रहे हैं, यहां पर आए सभी युवा अपने परियोजना को लेकर इस रात्रि स्कूल द्वारा प्रदान इस मंच के जरिए सीधे उद्योगपतियों से बातचीत करने के साथ सहयोग व पूंजी निवेश मुददों पर भी अपनी रायों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
उधर चीन के मशहूर जन यूनिवर्सिटी ने भी एक युवा उद्योग स्थापना केन्द्र खोला है, जहां वे यूनिवर्सीटी छात्रों समेत अनेक युवाओं को रोजगार निर्देशन प्रदान करने में हाथ बटा सकते हैं। हमारे संवाददाता को पता चला कि उक्त यूनिवर्सिटी अपनी मशहूर यूनिवर्सिटी के नाम व भरपूर संसाधन की सर्वश्रेष्ठता का लाभ उठाकर युवाओं को अपने कारोबार चलाने में उचित मदद दे रही हैं। इस यूनिवर्सिटी ने कोई दस लाख य्वान के कोष की भी स्थापना की है, ताकि इस मंच के निर्माण से युवाओं को अपने सपने साकारने में जरूरी मदद दी जा सके। जन यूनिवर्सिटी युवा उद्योग स्थापना केन्द्र के उप निदेशक वांग क्वो छंग ने कहा अभी अभी स्नातक हुए छात्रों को अपने कारोबार चलाने की सफलता दर बहुत कम है, यह इस समय के पूर्ण वातावरण, मौजूदा छात्रों के ज्ञान व आर्थिक पर्यावरण से संबंध रखता है। मेरे ख्याल में छात्रों को अपने कारोबार चलाने के लिए प्रेरित करने के साथ शैक्षिक व्यवस्था में छात्रों के साथ इस तरह का एक व्यवहारिक प्रशिक्षण व्यवस्था भी कायम करनी चाहिए।
वास्तव में कारोबार की स्थापना करना एक यथार्थ सवाल है। खाली हाथों कार्यालय की स्थापना के लिए जगह ढूंढना, अनेक साजसामानों को खरीदना व बहुमत मुददों के पंजीकरण व पूंजी एकत्र करने जैसे सवाल छात्रों के लिए एक कठिन समस्या रही है। इस के अलावा, उन्हे कर वसूली विभाग व पंजीकरण विभाग के साथ संपर्क करने के अनुभव भी चाहिए ताकि वे उद्योग स्थापना का लाइसेन्स हासिल कर सकें। जन यूनिवर्सिटी उद्योग स्थापना केन्द्र के उप निदेशक वांग क्वो छंग ने इस पर बोलते हुए कहा हमारा केन्द्र निशुल्क कार्यालय स्थल प्रदान करता है, खासकर मौहल्ले की एक जगह में कोई 450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की जगह ढूंढ निकाल कर कार्यालय के लिए जरूरी कुर्सीयां व मेज आदि साज सामानों का बन्दोबस्त करते हैं। अपनी जरूरत के मुताबिक हमारा केन्द्र तीन से पांच हजार य्वान ऋण भी प्रदान करता है। युवा छात्रों को हम कारोबार के पंजीकरण, कर वसूली, नियम कायदे आदि पहलुओं में उनकी मदद करते हैं और कारोबार की स्थापना की शुरूआत में हरसंभव मदद देने के लिए तैयार रहते हैं।
असल में जन यूनिवर्सिटी जैसे उद्योग स्थापना केन्द्र की अनेक परियोजनाओं को बखूबी अंजाम देने का पूर्ण कार्य पूरे समाज के पर्यावरण व प्रदत्त प्रेरित नीति से अलग नहीं किया जा सकता है। वर्तमान चीन के अनेक सरकारी विभागों ने अलग अलग तौर से सिलसिलेवार कार्यवाहियों से युवा छात्रों को अपना कारोबार चलाने की अनेक उदार नीतियां प्रदान की हैं, इन में लघु ऋण प्रदत्त करना व उद्योग संचालन की औपचारिकता को सरल बनाने के लिए एक बेरोकटोक हरित रास्ता ढूंढ निकालने में मदद देना शामिल हैं।
श्री वांग क्वो छंग ने हमें बताया एक उद्योग की स्थापना में सफलता पाना, उस उद्योग का एक मालिक या उद्योगपति बनने से नहीं नापा जा सकता है, चाहे वे मालिक हो या इस उद्योग का एक कर्मचारी, उसे कारोबार स्थापना करने की गुणवत्ता हासिल करना अत्यन्त जरूरी है, यानी कि अपने उद्योग की टीम का किस तरह संगठन कर उसका उचित निर्देशन करना आदि भी शामिल हैं। हमारे केन्द्र के प्रशिक्षण के जरिए , हम इन लोगों को एक उद्योगपति बनने की जरूरी ज्ञान देने व गुणवत्ता से सुसज्जित करने में मदद देने के साथ उन्हे कारोबार चलाने की कठिनता पर भारी ध्यान केन्द्रित करने में भी मदद देते हैं, ये नयी पीढ़ी के युवा छात्रों के लिए बहुत ही जरूरी है।