शांगहाई विश्व मेले के मामला समन्वय ब्यूरो ने एक तारीख को यह संकेत दिया है कि उसी दिन तक कुल 191 देशों व 48 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने की पुष्टि की है, सौ से ज्यादा देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रदर्शनी हॉल विश्व मेले में स्थापित होंगे ।
शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने वाले 230 देशों में काफी बड़ी तादाद में विकासशील देश हैं, जो प्रथम बार भाग ले रहे हैं या अनेक वर्षों के बाद भाग ले रहे हैं। ऐसे अनेक विकसित देश , जहां पर अनेक बार विश्व मेला आयोजित हो चुके थे , शांगहाई विश्व मेले में पूर्व की तुलना में सब से ज्यादा पूंजी लगा रहे हैं ।
आस्ट्रियाई हॉल ने ज्यादा चीनी दर्शकों को आकृष्ट करने के लिए विशेष तौर पर चीनी मिट्टी की दीवार, चीनी अक्षर वाले चिन्ह की डिज़ाइन बनायी है, अर्थ है कि चीन का युरोप को चीनी मिट्टी बर्तनों का निर्यात करने का इतिहास बहुत पुराना है । डेनमार्क हॉल में"मत्स्य सुंदरी"की कांस्य मूर्ति रखी गयी है, ताकि एन्डरसन की बाल कथाओं को पसंद करने वाले चीनी दर्शकों को आकर्षित किया जा सके ।
हाल में चीनी व विदेशी पेशावर संस्थाओं ने 14 हज़ार चीनी नेटीजनों से सवाल पूछे , परिणाम निकला कि 80 प्रतिशत लोगों ने विभिन्न देशों व अंतरारष्ट्रीय संगठनों के प्रदर्शनी हॉल देखने की आशा जतायी है, ताकि विश्व के विभिन्न देशों की संस्कृतियों व कलाओं की जानकारी वे पा सकें ।(श्याओ थांग)