Web  hindi.cri.cn
    सुप्रसिद्ध विद्वान और शिक्षाशास्त्री थाओ शिंग जी की भारत यात्राएं
    2014-09-10 13:57:32 cri

    चौदह अगस्त को थाऔओ शिंग जी को महात्मा गांधी से मुलाकात हुई। वह दिन महात्मा गांझी का मौन दिवस था। उन्होंने कलम से श्री थाओ शिंग जी के साथ बातचीत की और उन के प्रति स्वागत प्रकट किया, श्री थाओ ने अपने राष्ट्रीय देशोद्धार संघ के मकसद का परिचय दिया औऱ भारत के समर्थन के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। महात्मा गांधई ने अहिंसा और सत्याग्रह पर प्रकाश डाला। इस के साथ साथ गांधी ने यह भी विचार व्यक्त किया कि चीनी जनता से यह मांग नहीं की जानी चाहिए कि वह अहिंसा के बारे में उन केविचार को स्वीकृत करें।

    राष्ट्रीय पुनः उत्ठान की चर्चा करते हुए श्री थाओ शिंग जी ने प्रोफेसर का पद त्याग कर लोक शिक्षा कार्य में लगे रहने के अपने अनुभव का परिचय दिया। महात्मा गांधी ने भी अपनी शिक्षा योजना तथा भारत की स्थिति का परिचय दिया। श्री थाओ शिंग जी ने गांधी जी से सत्तारुढ़ हो जाने के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस की आगामी योजना का जिक्र करने का अनुरोध किया. महात्मा गांधी ने तफसील से जवाब दिया। अन्त में श्री था शिंग जी ने यह आशा व्यक्त की कि महात्मा गांधी चीनकी यात्रा कर सकेंगे। जवाब में गांधी ने कहा, किसी न किसी दिन मैं जरुर आप के महान देश की यात्रा करने जाऊंगा। मेरे लिए इस से ज्यादा प्रसन्नता का विषय नहीं रहेगा।

    बाद में श्री थाओ शिंग जी ने अपनी डायरी में कहा, महात्मा गांधी बहुत दक्ष, गंभीर और विचारशील हैं। गांधी जी जहां रहते हैं, वे केवल तीन झोपड़ियां हैं, मिट्टी के दीवार है। मेजबान और मेहमान सब जमीन पर ही बैठते हैं। परिवार के सभी सदस्य और बीसेक कार्यकर्ता पांच कमरों में ही रहते हैं। एक गऊशाला हैं। जिस में बीसेक गायें पाली जाती हैं। इन्हीं सरल शब्दों से इस विमूति के प्रति उन की श्रद्धा जाहिर हुई है। सत्रह अगस्त को वह स्वदेश के लिए रवाना हुए। तीस अगस्त को उन का जहाज हानकांग पहुंच गया। हांगकांग में उन्होंने अंग्रेजी में चीन का लोकशिक्षा आन्दोलन शीर्षक अपना लेख पूरा किया, जिसे महात्मा गांधई ने उन से लिखने को कहा था। और गांधी को भेजवा दिया। इस लेख को तीन भागों में बंटकर गांधी की पत्रिका हरिजन में छापा गया। गांधी जी ने इश लेख के लिए अपने नोट में कहा, डाक्टर थाओ शिंग जी अभी हाल ही में यात्रा के दौरान, मुझ से मिले, मैंने उन से आजकल चीन में चल रहे आकर्षक लोक शिक्षा आन्दोलन का परिचय देने का अनुरोध किया। यह एक सार्थक लेख भारतियों के लिए जरुर उपयोगी सिद्ध होगा।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040