Web  hindi.cri.cn
    चीन में वैट दर की कटौती और विलय से उद्यमों पर बोझ को कम किया गया
    2017-08-14 14:35:39 cri

     

    क्वांग चो शहर के होंग श्योंग व्यापार कंपनी प्रमुख रूप से अनाज और तेल के थोक का व्यापार करती है। इस नीति के लागू होने के बाद हर वर्ष इस कंपनी के कई हजारों के कर बोझ को कम हुआ है। इस कंपनी के वित्त प्रबंधक ल्वो फूबिंग ने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2016 हमारी कंपनी की वार्षिक आय 2 करोड़ 50 लाख युआन रही। अनुमान है कि बिक्री कर के बजाय वैट देने के सुधार के बाद हर वर्ष 3 लाख के कर बोझ को कम होगा।

    सुधार के बाद 11 प्रतिशत की तरह के कर के क्षेत्रों में कृषि उत्पादों, पुस्तकों, समाचार पत्रों, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनरी, प्राकृतिक गैस आदि जन-जीवन से संबंधित उत्पाद और उपभोक्ता वस्तुएं शामिल हैं। चीनी राष्ट्रीय कराधान प्रशासन के माल और सेवा कर विभाग के उपाध्यक्ष ली फेंग ने कहा कि यह कृषि और जन-जीवन क्षेत्रों में देश का टैक्स समर्थन दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार के सुधार से उद्यमों पर बोझ को कम करने के अलावा कर व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य भी है।

    अगले चरण के सुधार की चर्चा करते हुए चीनी उप वित्त मंत्री श्यी याओपिन ने कहा कि वैट सुधार को आगे बढ़ाकर समुचित रूप से वैट कानून निर्माण का काम शुरू होगा।

    (वनिता)


    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040