Web  hindi.cri.cn
    चीन में वैट दर की कटौती और विलय से उद्यमों पर बोझ को कम किया गया
    2017-08-14 14:35:39 cri

    पिछले वर्ष मई में चीन में बिक्री कर देने वाले सभी उद्योगों ने बिक्री कर के बजाय वैट देना शुरू किया। इसके बाद इस वर्ष जुलाई से वैट दरों में कटौती और विलय नी नीति भी लागू की गई, जिससे जन-जीवन से घनिष्ठ संबंध वाली उपभोक्ता वस्तुओं, औद्योगिक और कृषि उत्पादनों को सीधे लाभ मिला। चीन में बिक्री कर के बजाय वैट देने के सुधार से करों में कटौती होने का स्पष्ट प्रभाव पड़ा और निरंतर ये भूमिका निभा रहा है, जिससे व्यवहारिक रूप से उद्यमों पर बोझ को कम किया गया।

    पिछले वर्ष की मई से पूरे देश में बिक्री कर के बजाय वैट देने में सुधार व्यापक रूप से और स्थिरता के साथ शुरू हुआ, जिसका दायरा निर्माण, रियल एस्टेट, वित्तीय और जीवन सेवाओं जैसे उद्योगों से जुड़ा है। वर्ष 2016 की मई से वर्ष 2017 के अप्रैल तक कुल 6 खरब 99 अरब 30 करोड़ युआन के करों में कटौती हुई। चीनी उप वित्त मंत्री श्यी याओपिन ने कहा कि उद्यमों के करों में कटौती होना बिक्री कर के बजाय वैट देने के सुधार का प्रमुख प्रभाव है।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040