Web  hindi.cri.cn
    चीन में वैट दर की कटौती और विलय से उद्यमों पर बोझ को कम किया गया
    2017-08-14 14:35:39 cri

    उन्होंने कहा कि उद्यमों पर बोझ को कम करना इस बार के सुधार की सबसे बड़ी और प्रमुख सफलता है। वर्ष 2012 के एक जनवरी से कदम दर कदम बिक्री कर के बजाय वैट देने में सुधार शुरू हुआ। प्रमुख रूप से कहा जा सकता है कि हमारे उद्यमों में कर साल-दर-साल कम होती गई है। पूरी तरह बिक्री कर के बजाय वैट देने के बाद से पिछले वर्ष की एक मई से उद्यमों में कर केवल कम हो रहा है और इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।

    बिक्री कर के बजाय वैट देने के सुधार से पहले चीन में वैट का 17 प्रतिशत और 13 प्रतिशत के दो प्रकार थे। सुधार प्रायोगात्मक तौर पर लागू होने के दौरान विभिन्न उद्योगों के बिक्री राजस्व, लागत संरचना की स्थिति के अनुसार कर कम होने के लक्ष्य में 11 प्रतिशत और 6 प्रतिशत के दो प्रकार के नए कर स्थापित हुए। इसके बाद वर्ष 2017 की एक जुलाई से 13 प्रतिशत प्रकार के कर को रद्द किया गया। इस चरण के सुधार के बाद अब तक 17 प्रतिशत, 11 प्रतिशत और 6 प्रतिशत 3 प्रकार के कर ढांचे की स्थापना की। 13 प्रतिशत वाले कर 11 प्रतिशत तक कम हुए, जिसका क्षेत्र कृषि उत्पादों, प्राकृतिक गैस, नमक, किताबें आदि 23 प्रकार शामिल हैं।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040