Web  hindi.cri.cn
    चीन के फल चेरी के गृहनगर थोंगशिन गांव के गरीबी उन्मूलन का रास्ता
    2017-08-12 13:14:12 cri

    चीन के स्छवान प्रांत के याएन शहर के हान य्वान कस्बे के पहाड़ी इलाकों में समतल जमीन पर चीन के फल चेरी का गृहनगर थोंगशिन गांव स्थित है।

    थोंगशिन गांव अल्पाइन पहाड़ों पर बसा है। इस वजह से यहां पर आना जाना आसान नहीं है, आर्थिक रूप से भी ये इलाका पिछड़ा हुआ है और यहां के लोग गरीबी में अपनी गुज़र बसर करते हैं। वर्ष 2002 से थोंगशिन गांव में सुधार का काम शुरू हुआ था। इस गांव ने धीरे-धीरे पहले उगाए गए कम आर्थिक मूल्य वाले मक्के और आलू को छोड़कर चेरी उगाना शुरू किया। वर्ष 20 अप्रैल 2013 को यहां आए ज़बर्दस्त भूकंप के बाद थोंगशिन गांव के हान य्वान कस्बे की सरकार ने नए किस्म के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण को भूकंप के बाद के फिर से बनाने के लिये 3 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी इकट्ठा की और उससे नए थोंगशिन गांव का निर्माण शुरू किया।

    एक नए गांव का निर्माण करो, एक उद्योग का विकास करो और स्थानीय लोगों को अमीर बनाओ के लक्ष्य के अनुसार भूकंप के बाद के फिर से निर्माण की नीति और पूंजी के समर्थन में नए थोंगशिन गांव ने चेरी उगाने वाले उद्योग का पूरी तरह विकास करना शुरू किया। वर्तमान में इस गांव में चेरी उगाने के उद्योग का बड़ा पैमाना है, जिससे स्थानीय लोग गरीबी से दूर होते जा रहे हैं और धीरे-धीरे आर्थिक लाभ भी हो रहा है।

    हान य्वान कस्बे के छिंग शी टाउन के अध्यक्ष यांग च्यी ह्वा ने परिचय देते हुए कहा कि अब तक हमारे प्रमुख उद्योग बड़ी चेरी के केन्द्र का क्षेत्रफल 1 हजार 2 सौ हैक्टर है। गांव में प्रति व्यक्ति दो हैक्टर हैं। इस उद्योग के समर्थन से पूरे गांव में 38 गरीब परिवार वर्ष 2015 में गरीबी बाहर निकले।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040