Web  hindi.cri.cn
    चीनी बच्चों पर फोकस नामक फोटोग्राफी प्रदर्शनी ब्रसेल्स में आयोजित
    2017-08-02 19:23:36 cri

    चीनी फोटोग्राफर संघ के प्रतिनिधि, चीनी फोटोग्राफी पत्रिका के उप मुख्य संपादक ली बो ने भाषण देते हुए कहा कि बहुत सौभाग्य की बात है कि चीनी फोटोग्राफर संघ ने बेल्जियम, जो शांति व सुखमय देश का द्योतक माना जाता है, में चीनी बच्चों पर फोकस नामक फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की। इस मौके पर फोटोग्राफर संघ ने अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मुद्दे को जारी करके यूरोपीय बच्चों व कला के प्रेमियों को चीनी बच्चों का सुरुचिपूर्ण आचरण दिखाया। साथ ही फोटोग्राफर संघ ने सच्चे दिल से यह उम्मीद जतायी कि फोटोग्राफी, इस विश्व भाषा के तरीके से चीन व यूरोप के बीच समझ व मित्रता का पुल स्थापित किया जा सकेगा। फोटोग्राफी संस्कृति के आदान-प्रदान से लोग आपसी समझ को मजबूत करेंगे, अपने मानसिक क्षितिज ज्यादा विशाल करेंगे, एक दूसरे से सीखेंगे, सहमतियों को मजबूत करेंगे, और चीन व यूरोप दोनों सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करने व विश्व शांति व विकास को मजबूत करने के लिये नया अध्याय रचेंगे।

    चीन-यूरोपीय संघ कला दिवस की आयोजन कमेटी की अध्यक्ष जूली ने कहा कि चीन-यूरोपीय संघ कला दिवस की स्थापना के बाद हम लगातार चीन व यूरोप के बीच कला से जुड़ी वार्ता और उच्च स्तरीय मानवीय आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और चीन-यूरोप सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार के कला दिवस में एक नया विषय यानी चीन व यूरोप के युवक व बाल विषय शामिल किए गए। इस फोटोग्राफ़ी प्रदर्शनी ने इस विषय के लिये आयोजित पहली गतिविधि के रूप में यूरोपीय दर्शकों को चीन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के लिये एक नया दृष्टिकोण दिया है। भविष्य में चीन-यूरोपीय संघ संस्कृति व कला दिवस चीन व यूरोप के युवाओं और बच्चों के बीच आदान-प्रदान का अच्छा मंच तैयार करेगा, और सिलसिलेवार रंगारंग श्रेष्ठ सांस्कृतिक व कलात्मक गतिविधियों के आयोजन से चीन व यूरोपीय युवाओं व बच्चों के बीच आपसी समझ व आदान-प्रदान को मजबूत करेगा। ताकि दोनों पक्षों के बीच दूरी कम हो सके।

    1  2  3  4  5  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040