चीनी बच्चों पर फोकस नामक फोटोग्राफी प्रदर्शनी ब्रसेल्स में आयोजित
2017-08-02 19:23:36 cri
यूरोपीय संघ स्थित प्रतिनिधि मंडल के चीनी मिनिस्टर व परामर्शदाता ली च्येनमिन ने प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में भाषण देते समय कहा कि चीन व यूरोप दोनों पक्ष मानवीय आदान-प्रदान पर बड़ा ध्यान देते हैं। और इसे चीन-यूरोप संबंधों के तीन स्तंभों में से एक माना जाता है। उन में शिक्षा सहयोग हमेशा चीन-यूरोप के बीच मानवीय आदान-प्रदान का महत्व है। चीन व यूरोप में संस्कृति का सम्मान करने और शिक्षा पर ध्यान देने की परंपराएं होती हैं। वर्तमान में चीन व यूरोप के बीच शिक्षा से जुड़े सहयोग व आदान-प्रदान ने दोनों पक्षों की जनता को वास्तविक लाभ दिया है। मानवीय आदान-प्रदान की आधारभूत, विस्तृत व निरंतर भूमिका दिन-ब-दिन स्पष्ट हो रही है।