इस तरह से प्यार कक्षा की स्थापना की गयी। सब से पहले कक्षा फान यूल्येन के घर में एक छोटे कमरे में चलती थी। इस कमरे का क्षेत्रफल केवल दस वर्ग मीटर है। इस में एक छोटी मेज़ व एक छोटी ब्लैकबोर्ड रखा जाता था। हालांकि कमरा बहुत सरल था, लेकिन बच्चे यहां आना बहुत पसंद करते थे। अन्य ट्यूशन कक्षाओं की अपेक्षा फान यूल्येन की कक्षा बिल्कुल मुफ्त है। साथ ही वे बच्चों के लिये भोजन भी तैयार करती हैं, और स्टेशनरी भी देती हैं। यहां केवल एक अध्यापिका हैं। वे स्कूल के पहले साल से पांचवें साल तक के दसेक बच्चों को चीनी, गणित, अंग्रेजी की शिक्षा देती हैं। इस प्यार कक्षा का सभी खर्च फान यूल्येन खुद देती हैं। फान आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं है। इसलिये इतना खर्च करके उन का जीवन और कठोर हो गया। इस वजह से उन के परिवार जनों ने अकसर उन के सामने शिकायत की। खास तौर पर उनके बेटे फान सानहू ने । फान सानहू ने कहा कि,सब से कठोर समय में हम भोजन भी नहीं कर सकते थे। उस समय न सिर्फ़ मैं इस कक्षा का विरोध करता था, बल्कि मेरी पत्नी भी इस का विरोध करती थी। क्योंकि उसी समय हमारा बच्चा बहुत छोटा था, इसलिये हम बाहर काम नहीं कर सकते थे, और पैसा कमाने का मौका भी बहुत कम है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|