चीन-अफ्रीका विकास कोष की सहायता में दस वर्षों में चीनी उपक्रमों के अफ्रीका में प्रवेश करने की गति तेज़ हो रही है, जिससे स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिली है, अफ्रीकी लोगों को भी इससे लाभ मिला है। चीन-अफ्रीका विकास कोष के बोर्ड के अध्यक्ष छ्यी चिए शिन ने कहा कि नि: शुल्क सहायता और ऋण से अलग है यह कोष अफ्रीका में पूंजी निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करता है, ताकि सही आर्थिक और सामाजिक लाभ की भूमिका निभाई जा सके।
छ्यी चिए शिन ने कहा कि चीन अफ्रीका विकास कोष प्रमुख रूप से अनवरत विकास की क्षमता की परियोजनाओं की खोज करता है। उपक्रमों को इन परियोजनाओं से आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। कोष के पूंजी निवेश से स्थानीय कर्ज़ बोझ लेने के बजाए इसका मूल्य और लाभ मिल सकता है। इन चीनी उपक्रमों से स्थानीय रोज़गार प्राप्त, कराधान और सहायक उद्योग को कई अतिरिक्त लाभ मिल सकता है, जिससे अर्थतंत्र के अनवरत विकास पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
आंकड़ों के अनुसार चीन-अफ्रीका विकास कोष की स्थापना के बाद अफ्रीका के साथ सहयोग के लिए एक हज़ार से अधिक उपक्रमों के साथ विचार-विमर्श किया गया, 5 सौ से अधिक परियोजनाओं का ट्रैकिंग विश्लेषण किया गया, 36 अफ्रीकी देशों की 90 परियोजनाओं में पूंजी निवेश करने का फैसला किया गया, जो वचन देने की कुल राशि 4 अरब 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही। इन परियोजनाओं से अफ्रीका में चीनी उपक्रमों का पूंजी निवेश 20 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ेगा। पूंजी निवेश के क्षेत्र बुनियादी संस्थापन, उत्पादन क्षमता के सहयोग, कृषि, जन-जीवन और संसाधनों के विकास शामिल हैं।