चीन-अफ्रीका विकास कोष अफ्रीका में चीनी उपक्रमों के पूंजी निवेश का प्रमुख मंच बना
2017-07-21 16:03:03 cri
वर्ष 2007 के जून से खुले चीन-अफ्रीका विकास कोष चीन सरकार और अफ्रीका के बीच व्यवहारिक सहयोग का महत्वपूर्ण प्रतीक है। चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक ने चीन-अफ्रीका विकास कोष की स्थापना की, जिसका प्रारंभिक पैमाना 5 अरब अमेरिकी डॉलर था। वर्ष 2015 के दिसंबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के जोहानसबर्ग शिखर सम्मेलन में चीन अफ्रीका विकास कोष को और 5 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ाने की घोषणा की, जिससे उसकी कुल पूंजी 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंची है।