चीन-अफ्रीका विकास कोष अफ्रीका में चीनी उपक्रमों के पूंजी निवेश का प्रमुख मंच बना
2017-07-21 16:03:03 cri
26 जून को चीन-अफ्रीका विकास कोष की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ मनाने का दिन था। हाल ही में चीन-अफ्रीका विकास कोष के बोर्ड अध्यक्ष छ्यी चिए शिन ने कहा कि अफ्रीका में पूंजी निवेश पर ध्यान केंद्रित करने वाले चीन के पहले इक्विटी फंड के रूप में चीन-अफ्रीका विकास कोष अफ्रीका में पूंजी निवेश करने के लिए चीनी उपक्रमों का प्रोत्साहन और समर्थन करता है। वह अफ्रीका में चीनी उपक्रमों के पूंजी निवेश का प्रमुख मंच बन गया है।
1 2 3
वर्ष 2007 के जून से खुले चीन-अफ्रीका विकास कोष चीन सरकार और अफ्रीका के बीच व्यवहारिक सहयोग का महत्वपूर्ण प्रतीक है। चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक ने चीन-अफ्रीका विकास कोष की स्थापना की, जिसका प्रारंभिक पैमाना 5 अरब अमेरिकी डॉलर था। वर्ष 2015 के दिसंबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के जोहानसबर्ग शिखर सम्मेलन में चीन अफ्रीका विकास कोष को और 5 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ाने की घोषणा की, जिससे उसकी कुल पूंजी 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंची है।