अब चीन में हाई स्पीड से यात्रा करना लोगों का पहला विकल्प बन चुका है। चीन के च्यांग सू प्रांत का उदाहरण लें। अब च्यांग सू प्रांत में 800 किलोमीटर दूरी वाली रेलवे लाइन खुल चुकी है और 2020 तक हाई स्पीड रेलवे की लम्बाई 2000 किलोमीटर से ज्यादा भी होगी। अनुमान है कि और ज्यादा नागरिक हाई स्पीड के पंखे से बाहर जाऐंगे।
संबंधित आंकड़े बताते हैं कि इधर के पांच सालों में चीन में हाई स्पीड नेटवर्क जल्दी ही बनाया जा रहा है और लंबाई 10 हजार किलोमीटर से 22 हजार किलोमीटर तक बढ़ चुकी है, जो विश्व के हाई स्पीड रेलवे की कुल लंबाई के 60 प्रतिशत से भी ज्यादा है। 2016 में चीन ने मध्यम व लम्बे अरसे के रेलवे नेट कार्यक्रम जारी किया। इस कार्यक्रम के मुताबिक 2020 तक चीन में हाई स्पीड रेलवे नेट की कुल लंबाई 30 हजार किलोमीटर तक पहुंचेगी और देश के 80 से ज्यादा शहरों पर फैल पाएगी। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के बुनियादी उद्योग ब्यूरो के प्रधान फेई चीरोंग ने कहा,उपरोक्त रेलवे नेट कार्यक्रम के बनाने के बाद देश में रेलवे 2 लाख आबादी से ज्यादा शहरों को जोड़ा जा सकता है। जबकि हाई स्पीड रेलवे देश के 5 लाख आबादी वाले बड़े व मध्यम शहरों को जोडता है। बड़े व मध्यम शहरों के बीच परिवहन का समय एक से चार घंटों में सीमित रहेगा।