इधर पाँच सालों में चीन में हाई स्पीड रेलवे की लम्बाई 10 हज़ार किलोमीटर से 22 हजार किलोमीटर हो चुकी है और क्रमशः अनेक सालों में विश्व के प्रथम स्थान पर रही है। चीन में हाई स्पीड रेलवे का व्यापक फैलाव है, जो चीन के विभिन्न क्षेत्रों में शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच दूरी को कम करती है।
श्री श्या दक्षिण चीन के सूचो शहर की एक परामर्श कंपनी में कार्यरत हैं। उनका दल मुख्यतः पूर्वी चीन के व्यवसाय की जिम्मेदारी उठाता है। इसलिए वे अकसर हाई स्पीड ट्रेन के जरिए च्यांग सू प्रांत, च च्यांग प्रांत और शांगहाई आदि विभिन्न शहर आते जाते हैं। हाई स्पीड खुलने से पहले श्री श्या अकसर गाड़ी चलाकर या यात्री बस पर सवार होकर अन्य स्थलों की यात्रा करते थे। एक दिन में सिर्फ एक शहर जा पाते थे। लेकिन हाई स्पीड रेल होने के बाद कंपनी का व्यवसाय विस्तृत हुआ है। श्या ने हमें बताया, वास्तव में हाई स्पीड रेल ने इस क्षेत्र के लोगों के जीवन रुख यहां तक जीवन अनुभव को बदला है। हम शांगहाई में एक अच्छी नौकरी पाने के साथ शांगहाई के आसपास के शहर में अपेक्षाकृत अच्छा जीवन गुणवत्ता भी हासिल कर सकते हैं। हमें जीवन व कार्य का संतुलन मिल सकता है।