Web  hindi.cri.cn
    036 तोंगक्वो और भेड़िया
    2017-07-11 19:45:50 cri

    अगले साल बदलूंगा 明年再改

    नीति कथा"अगले साल बदलूंगा"को चीनी भाषा में"मिंग न्यान ज़ाई काई"(míng nián zài gǎi ) कहते हैं। "मिंग न्यान" का अर्थ है अगले साल। "ज़ाई"का अर्थ है"फिर", जबकि"काई"का अर्थ है बदलना।

    कहा जाता है कि पुराने समय में एक चोर था, वह पास पड़ोस के घरों से मुर्गों की चोरी करता था। एक दिन में वह केवल एक ही मुर्गा चुराया करता था। यदि किसी दिन वह चोरी नहीं कर पाता, तो उसे बड़ी परेशानी महसूस होती थी।

    पड़ोसियों ने उसे सलाह देते हुए कहा:"चोरी एक अनैतिक बात है, इस तरह रोज़-रोज़ चोरी करने का निश्चय ही बुरा परिणाम निकलेगा। तुम्हें अपनी आदते सुधारनी चाहिए।"

    चोर ने भी सोचा कि अगली बार वह चोरी नहीं करेगा। उसने सलाह देने वाले पड़ोसी से कहा:"आपकी बातें ठीक हैं, मैं अब चोरी नहीं करूंगा, लेकिन मुझे मुर्गे चुराने की आदत सी हो गयी है, इतनी जल्द आदत बदलना आसान नहीं है। मैं ऐसा करूंगा, अब हर रोज़ की बजाय, महीने में एक मुर्गा चुराऊंगा। आदत को पूरी तरह बदलने में एक साल का वक्त लग सकता है।"


    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040