अंतर्राष्ट्रीय बाल चित्र प्रदर्शनी टोलुन में आयोजित
2017-06-16 17:11:56 cri
उन्होंने कहा,आज की गतिविधि क्षेत्रों के बीच यानी पोलैंड के खुजावस्को प्रांत व चीन के हूपेइ प्रांत के बीच सहयोग को मजबूत करने की एक मिसाल है। हम बच्चों को हमारे सहयोग में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही हम कला, जो विश्व में एक सामान्य भाषा है, से दोनों प्रांतों की दूरी को कम करना चाहते हैं।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|