Web  hindi.cri.cn
    नेटबुक क्या है
    2017-06-05 14:58:50 cri

    नेटबुक पर हमें क्यों ध्यान देना चाहिये-

    बाजार में उपलब्ध महँगे लैपटाप की तुलना में नेटबुक भले ही उतनी शक्तिशाली न समझी जाती हो पर वे साधारणतया कंप्यूटर पर किये जाने वाले कामों को आसानी से पूरा करने में सक्षम है। बहुत गेम खेलने वालों या प्रोग्रामर्स के अलावा लगभग हर कोई अपने रोजमर्रा के कंप्यूटर के काम आसानी से नेटबुक पर कर सकता है।

    सस्ती नोटबुक खरीदने की तुलना में मँहगी नेटबुक खरीदना सस्ता और बेहतर सौदा हो सकता है क्यों कि जहाँ एक ओर सस्ती नोटबुक, पुरानी और काम की न रहने के कारण सस्ती होती है, वहीं उसी दाम में हमें नवीनतम तकनीक का प्रयोग करने वाली नेटबुक मिल सकती है।

    इन्टरनेट पर काम करने के लिये, खासतौर से वाई फाई (WiFi) के द्वारा जुड़ने के लिये नेटबुक पूर्णतया उपयुक्त है।

    नेटबुक के द्वारा हम बड़ी आसानी से ईमेल चैक कर सकते हैं, रोज़ की खबरें, मौसम का हाल जान सकते हैं, इसके अलावा डिजिटल विडियो, संगीत तथा फोटोग्राफ़ी का आनन्द भी उठा सकते हैं।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040