Web  hindi.cri.cn
    नेटबुक क्या है
    2017-06-05 14:58:50 cri

    नेटबुक क्या है (रश्मि आशीष)

    आजकल नेटबुक का नाम काफी सुनने मे आ रहा है और लोग इस (नोटबुक की तरह दिखने वाले लेकिन आकार में कुछ छोटे) नये प्रकार के उपकरण को जानने के लिये काफी उत्सुक हैं। जहाँ एक ओर नेटबुक को नवीनतम प्रौद्योगिकी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कई दुकानदार इसे कम शक्तिशाली बताकर न खरीदने की सलाह दे रहे हैं। तो नेटबुक क्या है और हम इसे खरीदें या न खरीदें इसको जानने के लिये कुछ बातें जाननी आवश्यक हैं-

    नेटबुक क्या है-

    नेटबुक, छोटे लैपटाप का ही दूसरा नाम है। नेटबुक में छोटा कीबोर्ड, छोटा स्क्रीन और छोटी हार्ड डिस्क होती है। नेटबुक को सबनोटबुक, अल्ट्रा पोर्टेबल, मिनी नोटबुक, मिनी थिन क्लाईंट, क्लाउडबुक, और अल्ट्रा पोर्टेबल मोबाईल पी सी के नाम से भी जाना जाता है। कई कंप्यूटर निर्माताओं ने नेटबुक निकाली है, जिनमे से कुछ हैं - आसूस, एसर, एच पी, डेल, एम एस आई आदि।

    नेटबुक और नोटबुक में अन्तर -

    नेटबुक और नोटबुक का प्रमुख अन्तर यह है कि नेटबुक में नोटबुक की तुलना में कम शक्तिशाली और धीमा प्रोसेसर होता है।

    नोटबुक की तुलना में नेटबुक काफी हल्की होती है ।

    नेटबुक, नोटबुक के मुकाबले सस्ती होती है ।

    नेटबुक को हल्का और सस्ता बनाये जाने के लिये कई तरीके अपनाये जाते हैं-

    हो सकता है कि नेटबुक में सी डी या डी वी डी ड्राईव न हो।

    नेटबुक हार्ड डिस्क की जगह एस एस डी का प्रयोग कर सकती है क्योकि एस एस डी में कम बिजली की खपत होती है और वे हल्की तथा ज़्यादा मज़बूत होती हैं।

    नेटबुक का कीबोर्ड और स्क्रीन नोटबुक के मुकाबले छोटा हो सकता है।

    एम एस विंडोज़ के दाम से बचने के लिये नेटबुक पर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के किसी वितरण का प्रयोग किया जा सकता है।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040