उन्होंने कहा कि वोइ कस्बा नैरोबी और मोम्बासा के बीच एक परिवहन केन्द्र है। यहां पर तंजानिया भी पहुंच सकता है। इस रेलवे का निर्माण काम पूरा होने के बाद इस क्षेत्र पर एकत्रीकरण प्रभाव पड़ेगा और पर्यटन उद्योग में बढ़ावा होगा। इस क्षेत्र में यातायात, परिवहन और लॉजिस्टिक्स उद्योग का बड़ा विकास होगा।
टास्वर नेशनल पार्क का क्षेत्रफल 27,000 वर्ग किलोमीटर है, जो केन्या का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है। वोइ रेलवे स्टेशन और अन्य दो स्टेशन इस नेशनल पार्क में हैं। इस नेशनल पार्क में वन्य जीवों की रक्षा के लिए इस रेलवे के अनेक विशेष पशु मार्ग है, जो जिराफ और हाथी इस रेलवे पार कर सकते हैं।
स्थानीय पर्यटन उद्योग पर मोम्बासा-नैरोबी रेलवे के प्रभाव की चर्चा करते हुए टास्वर नेशनल पार्क में सबसे बड़े हॉटल के महाप्रबंधक ओगुस्टिन म्वानक ने कहा कि स्टैंडर्ड गेज रेलवे इस क्षेत्र को और अच्छा पर्यटन स्थल बदलने का बहुत बढ़िया परिवहन का साधन है, जिससे पर्यटकों की यात्रा और स्थानीय लोगों के जीवन में और अधिक सुविधा मिलेगी, होटल का व्यवसाय और अच्छा होगा। रेलवे के निर्माण शुरू होने से हमारे होटल में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हमें आशा है कि इस रेलवे पर यातायात शुरू होने के बाद इसके आस पास के लोगों के जीवन का स्तर में बहुत सुधार होगा।
(वनिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|