केन्या के इतिहास में सौ वर्षों तक के पहले नए रेलवे यानी मोम्बासा-नैरोबी रेलवे के निर्माण से वोइ कस्बे और इसके पास के क्षेत्रों पर पड़े प्रभाव की चर्चा करते हुए टाटा तवेता काउंटी सरकार की मोम्बासा-नैरोबी रेलवे परियोजना के संपर्क अधिकारी टायसन ई.एम.एमबेरी का विचार है कि वोइ एक बहुत व्यस्त कस्बा है, लेकिन यहां पर बेहतर यातायात उपलब्ध नहीं है। नैरोबी से मोम्बासा तक के राजमार्ग पर कई बड़े ट्रक चलते हैं। व्यस्त यातायात के कारण यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मोम्बासा-नैरोबी रेलवे पर यातायात शुरू होने के बाद एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में अधिक सुविधा मिलेगी। इसमें रेलवे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भविष्य में वोइ कस्बे में सामाजिक और आर्थिक कार्यवाही और सक्रिय होगी।
चीनी यातायात निर्माण लिमिटेड की पहली परिवहन मामला ब्यूरो कंपनी की मोम्बासा-नैरोबी रेलवे परियोजना का अड्डा वोई कस्बे में स्थित है। वर्ष 2014 के अगस्त से परियोजना शुरू होने के समय से अब तक इस परियोजना के उप महाप्रबंधक यो हाओव ने इस परियोजना के मजदूरों के साथ वोइ कस्बे और इसके पास के क्षेत्रों में हुआ बड़ा बदलाव देखा।