केन्या चीन और अफ्रीका के बीच "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीतिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण स्थान के साथ साथ दोनों पक्षों के बीच उत्पादन क्षमता सहयोग की मिसाल भी है। वर्ष 2014 निर्माण शुरू हुआ मोम्बासा-नैरोबी स्टैंडर्ड गेज रेलवे (एसजीआर) पूर्वी अफ्रीका का पहला बड़ा बंदरगाह मोम्बासा, केन्या की राजधानी नैरोबी से जुड़ता है, इस रेलवे लाईन की कुल लंबाई 472 किलोमीटर है। यह रेलवे योजना बनाई जाने वाली भविष्य के पूर्वी अफ्रीका के रेलवे नेटवर्क का नल है। चीनी यातायात निर्माण लिमिटेड और चीन रोड और पुल इंजीनियरिंग कंपनी ने चीन के मापदंड, चीनी तकनीक, चीन के उपकरण और चीन के प्रबंधन से इसे बनाया है। इस वर्ष के जून में इस रेलवे लाइन पर गाड़ियां चलने लगेंगी। इस रेलवे के निर्माण से केन्या की सदी रेलवे सपना पूरा होगा, जिससे इसके आस-पास के शहरों और कस्बों में भी बदलाव आएगा।
वोइ कस्बा दक्षिण-पूर्वी केन्या की टाटा तवेता काउंटी में स्थित है। यह मोम्बासा-नैरोबी रेलवे पर एक महत्वपूर्ण काऊंटी है। कन्या का सबसे बड़ा नेशनल पार्क यानी टास्वर नेशनल पार्क रास्ते में पड़ता है। मोम्बासा-नैरोबी रेलवे के पास ब्रिटिश उपनिवेशवादियों द्वारा सौ से अधिक वर्ष पहले बना मीटर गेज रेलवे है। यह बहुत पुराना है और इसपर यातायात की गति धीमी है। इस रेलवे की दूसरी ओर नैरोबी से मोम्बासा तक की एक महत्वपूर्ण सड़क ए-109 राजमार्ग है। इस पर यातायात बहुत ज्यादा है और सुरक्षा के बड़े खतरे भी मौजूद हैं।