"एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का शिखर मंच इस वर्ष मई में पेइचिंग में आयोजित होगा। चीन के पुराने दोस्त के रूप में यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोकोवा पेइचिंग में इस शिखर मंच में भी भाग लेंगी। इस मौके पर उन्होंने पेरिस में यूनेस्को के मुख्यालय में सीआरआई संवाददाता के साथ इन्टरव्यू में "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पर अपनी राय और इस मंच के शुरु होने की अपनी प्रतीक्षा व्यक्त की।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वर्ष 2013 "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पेश किया था, जिसका लक्ष्य एशिया, यूरोप और अफ्रीका के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, आर्थिक और सांस्कृतिक आवाज़ाही को आगे बढ़ाने का है। बोकोवा ने कहा कि वर्तमान में 40 से अधिक देशों ने सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए, मैं और यूनेस्को इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूँ।
बोकोवा ने कहा कि वर्तमान में हमें "एक पट्टी एक मार्ग" जैसे और अधिक प्रस्ताव चाहिए, ताकि व्यापार, पूंजी और अर्थतंत्र के बीच संबंधों की समीक्षा की जा सके। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि हाल ही में सीमा पार सांस्कृतिक वार्ता निरंतर बढ़ रही है। इसलिए इस स्थिति में यूनेस्को "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव का पूरा समर्थन करता है।
वर्ष 2015 में बोकोवा ने चीन के शान शी प्रांत की यात्रा की। यहां चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के गृहनगर के साथ साथ सिल्क रोड की शुरूआत भी है। सिल्क रोड का इतिहास 2 हजार वर्ष पुराना है। यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है। बोकोवा का विचार है कि प्राचीन समय में सिल्क रोड ने मानव जाति की सांस्कृतिक आवाजाही के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।