य्वानश्याओ उत्सव यानी लालटेन उत्सव
2017-02-06 10:53:19 cri
य्वानश्याओ उत्सव में लालटेनों का सौंदर्य देखने का लुत्फ लेने की रीति हान राजवंश से शुरू हुई थी, जिस का इतिहास आज तक दो हज़ार से ज्यादा वर्ष पुराना है। य्वानश्याओ उत्सव के दिन जगह जगह लालटेन से सुसज्जित किए जाते हैं। रात खूब रौनक रोशनीदार दिखती है और लोग दलों टोलियों में रंगबिरंगे कंडील देखने के लिए सड़कों पर उमड़ आते हैं। कंडीलों में महल कंडील, दीवार दीपक, मानवाकृति वाले लालटेन, फूल फल दीपावली, ताप से घूमता लालटेन, जानवरनुमा लालटेन, खिलौना रूपी लालटेन ------, रंगबिरंगे लालटेनों का रोशनीदार सागर बन जाता है। कुछ लालटेनों पर पहेलियां भी लिखी जाती हैं और लोगों को पहेली सुलझाने में हो़ड़ लगती है।