Web  hindi.cri.cn
    डोनाड्ल ट्रम्प से मिले जैक मा
    2017-02-03 19:36:35 cri

    डोनाड्ल ट्रम्प से मिले जैक मा

    मशहूर चीनी अलीबाबा ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष मा युन यानी जैक मा की मुलाकात स्थानीय समय के अनुसार 9 जनवरी को अमेरिकी निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुई। जैक मा ने वचन देते हुए कहा कि वे चीन और एशिया के बाजार में अमेरिका के लघु उपक्रमों के प्रवेश का समर्थन करेंगे।

    जैक मा के अनुसार भावी 5 सालों में वे 10 लाख अमेरिकी लघु उपक्रमों का समर्थन करेंगे, ताकि वे चीनी और एशियाई बाज़ार में प्रवेश पा सकें।

    मुलाकात की समाप्ति पर ट्रम्प और जैक मा ने न्यूयार्क स्थित ट्रम्प भवन में संवादादाता सम्मेलन का आयोजन किया और कहा कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता फलदायी है। ट्रम्प ने जैक मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सबसे महान उद्यमियों में से एक हैं। ट्रम्प ने कहाः

    "हमारे बीच वार्ता का वातावरण अच्छा रहा। जैक मा एक बहुत महान उद्यमी ही नहीं, विश्व में सबसे महान उद्यमियों में से एक भी हैं। उन्हें चीन से प्रेम है और हमारे देश से भी। हम दोनों मिलकर महान कार्य करने को तैयार हैं।"

    वहीं जैक मा ने कहा कि वे बस छोटा-सा व्यापार कर रहे हैं। उनका कहना हैः

    "हमने मुख्य तौर पर लघु उपक्रम, युवा लोग और अमेरिकी कृषि उत्पादों के चीन में प्रवेश जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। हमारा समान विचार है कि चीन-अमेरिका संबंधों को मज़बूत किया जाना ज़रूरी है। हमें और अधिक मित्रवत संबंध कायम रखते हुए और अच्छे काम करने चाहिए।"

    जानकारी के मुताबिक सितंबर 2014 में अलीबाबा ग्रुप ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश किया। उस समय जैक मा के साथ मंच पर खड़े होकर घंटी बजाने वाले 8 व्यक्तियों में से एक अमेरिका के पश्चिमी समुद्री तट स्थित वाशिंगटन स्टेट का फ़ार्म मालिक था। उनके बाग में पैदा हुई चेरी अलीबाबा के अधीन "थ्यान माओ" यानी टी-मॉल इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से चीन में बेचने के लिए पहुंचाया जाता है।

    लेकिन ट्रम्प चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद लगातार अमेरिका के चीन के साथ व्यापार पर आरोप लगाते रहे। उन्होंने कई बार बल देते हुए कहा था कि अमेरिका का हित सबसे ऊँचा है। इस तरह वे अमेरिका के विदेशी व्यापार को कम करना चाहेंगे। इस वजह से चीन-अमेरिका संबंध और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर ध्यान देने वाले लोगों को बहुत चिंता है। इसके बारे में जैक मा ने अपना सुझाव पेश करते हुए कहाः

    "मेरा सुझाव है कि हम वाणिज्य जगत के माध्यम से परिस्थिति को और अच्छी तरह समझेंगे और ज्यादा अच्छा काम करेंगे।"

    गौरतलब है कि अमेरिका में अलीबाबा का विकास बेरोकटोक नहीं रहा। दिसम्बर साल 2016 में अलीबाबा को एक बार फिर अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि विभाग ने नकली बाज़ार की सूचि में शामिल किया। बेशक, इस कदम से अलीबाबा की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री काफी हद तक कम होगी।

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040