Web  hindi.cri.cn
    डोनाड्ल ट्रम्प से मिले जैक मा
    2017-02-03 19:36:35 cri

    इज़राइल में भी थाओपाओ लोकप्रिय

    आप इज़राइल जाएं, तो टीवी पर सब हिब्रू भाषा के कार्यक्रम प्रस्तुत होते हैं। पर आजकल इज़राइली टीवी के चैनल दो पर एक ऐसा विज्ञापन देखने में मिलता है, जिसका अभिनेता इज़राइल का एक सुपर स्टार है, पर आवाज़ चीनी भाषा में है और दृश्य भी चीन के ही हैं, बस नीचे हिब्रू भाषा का उप-शीर्षक चलाया जाता है। तो यह एक कौन सा विज्ञापन है?

    "1 अरब 30 करोड़ चीनी लोग अली एक्सप्रेस से ख़रीददारी नहीं कर सकते, पर इज़राइली लोग इसपर अपने ऑडर भेज सकते हैं और डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यूएसबी हब, स्मार्ट वॉच, फ़ैशनेबन कपड़े, सब को इज़राइल के क्रेडिट कार्ड---इज़राकार्ड से 5 डॉलर का डिस्काउंट मिलता है। यह इज़राइली नेटीजनों के लिए पहली छूट है। इस महीने 14 से 17 तारीख तक जो भी ग्राहक अली एक्सप्रेस पर इज़राकार्ड से पैसे जमा कराते हैं, तो उन्हें 15 डॉलर में 5 डॉलर का डिस्काउंट मिलेगा। विस्तृत जानकारी इज़राकार्ड की वेबसाइट पर देखें।"

    इज़राइल में चीनी भाषा का विज्ञापन देखना सचमुच आश्चर्यजनक बात है। तो क्या इज़राइली लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत है या नहीं? क्या वे अन्तर्राष्ट्रीय संस्करण का थाओपाओ यानी अली एक्सप्रेस पसंद करते हैं या नहीं? हम एक साथ सुनते हैं इज़राइल में रहने वाले लोगों का क्या कहना है।

    इन्ना बार्कन अब इज़राइल में एक अनुवाद कंपनी का संचालन करती हैं। वे चीन में चार वर्ष तक रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनकी 65 वर्षीय माता दोनों ही अली एक्स्प्रेस से ख़रीददारी करना बहुत पसंद करती हैं, क्योंकि सब कुछ इसपर मिलता है और यहां पर सामानन सस्ता भी है।

    "जो चीज़ इज़राइल में नहीं मिलती है, हम सबसे पहले अली एक्स्प्रेस पर देखते हैं। जो चीज़ बाज़ार में मिल सकती है, अली एक्स्प्रेस पर और सस्ती है और डिज़ाइन भी अलग अलग हैं, हम चुनाव कर सकती हैं।"

    टाइम्स ऑफ़ इज़राइल अख़बार के चीनी संस्करण की संपादक ली चिंगचिंग ने कहा कि इज़राइल में बसने के बाद उन्होंने ऑलाइन शॉपिंग कभी नहीं की थी। पिछले साल उन्होंने चीनी शैली वाली मिठाई का डब्बा ख़रीदने के लिए पहली बार अली एक्स्प्रेस पर ऑडर दिया। ली चिंगचिंग ने कहा कि चीन के थाओपाओ की तुलना में अली एक्स्प्रेस पर वस्तुएं थोड़ी कम मिलती हैं और दाम भी थोड़ा ज्यादा है, पर फिर भी ख़रीदने लायक हैं। उन्होंने कहाः

    "मेरे इज़राइली दोस्त भी अली एक्स्प्रेस से शॉपिंग करते हैं। मेरे पति के चाचा जी इसके सुपर प्रशंसक हैं। उनके घर में बड़ी छोटी चीजें, जैसे कि लैम्प, मोबाइल फ़ोन, बैटरी, लटकन, सब अली एक्स्प्रेस से ही ख़रीदे जाते हैं। जब डिस्काउंट मिलता है, वे और ज़्यादा ख़रीदते हैं।"

    इज़राइल के डैन होटल के चीनी बाज़ार विभाग के मैनेजर रोय क्रिज़्मेन चीन के शांगहाई में छः महीनों तक रहे थे। इज़राइल लौटने के बाद वे समुद्र तटीय शहर तेल अविव में जा बसे हैं। क्रिज़्मेन सर्फ़िंग को बहुत पसंद करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय संस्करण के थाओपाओ---अली एक्स्प्रेस पर सर्फ़बोर्ड देखा, निःशुल्क शिपिंग भी है। हालांकि पहुंचने में एक महीने का समय लगता है, लेकिन क्रिज़्मेन ने फिर भी ख़रीदा, क्योंकि अली एक्स्प्रेस की तुलना में बराबर सर्फ़बोर्ड के दाम इज़राइल में चार गुना ज़्यादा हैं। अप्रत्याशित है कि पैकज सीधे घर पर पहुंचाया गया, गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है।

    "दाम सचमुच बहुत सस्ता है, आप वेबपेज पर वस्तु की विस्तृत जानकारी और फ़ोटो देख सकते हैं। अधिकांश चीजों से मैं बहुत संतुष्ट हूं, सामान खरीदने के बाद मैं अक्सर वापस नहीं भेजता हूं। अलीबाबा ग्रुप की बिक्री के बाद सेवा बहुत परिपक्व हुई है, वस्तु और पैसे की वापसी बहुत सुविधाजनक है। अगर आप संतुष्ट नहीं हैं, तो शिकायत कर सकते हैं। आपकी समस्या का निपटारा शीघ्र ही किया जाएगा।"

    लगता है कि न सिर्फ़ चीनी लोग ऑलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं, सस्ती और अच्छी चीजें विभिन्न देशों के लोगों को भी आकर्षित करती हैं। विश्वास है कि चीन में निर्मित वस्तुओं की गुणवत्ता लगातार उन्नत होने के साथ साथ और ज़्यादा लोग चीनी वस्तुओं को पसंद करेंगे।


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040