दोस्तो, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्टेट में तीसरा छात्र चीनी भाषा प्रदर्शन सिडनी टाउन हॉल में आयोजित हुआ। इस गतिविधि का नाम चीनी भाषा की किरण रखा गया था। 30 से अधिक स्थानीय मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के एक हजार से ज्यादा छात्रों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। चीनी भाषा का न्यू साउथ वेल्स स्टेट यहां तक कि पूरे ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों व छात्रों में स्वागत होता है।
हाल ही में आयोजित वर्ष 2016 चीनी भाषा की किरण नामक प्रदर्शन में एक आश्चर्यजनक बात है कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसे छात्रों की संख्या इतनी बड़ी है, जो चीनी भाषा बोल सकते हैं, या चीनी भाषा में कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं। न्यू साउथ वेल्स स्टेट से आए मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने कोरस, कविता व नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं। साथ ही पेइचिंग से आए कलाकारों द्वारा पेश रंगारंग कार्यक्रमों ने भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।