क्योंकि छात्रों को चीनी भाषा पसंद है। इसलिये चीनी भाषा पढ़ाने वाले अध्यापक भी लोकप्रिय बन गये। न्यू साउथ वेल्स स्टेट के चीनी भाषा अध्यापक संघ में काम कर रही सुश्री शू फ़ान ने हमें बताया कि वर्तमान में न्यू साउथ वेल्स स्टेट में चीनी भाषा अध्यापक बहुत लोकप्रिय हैं।
उन्होंने कहा, हमारे कई नए अध्यापकों को स्नातक होने के बाद काम मिल जाता है। देखने में चीनी भाषा पढ़ाने वाले अध्यापक बेरोजगार नहीं होंगे। हर स्कूल में चीनी भाषा की शिक्षा शुरू की गयी।
चीनी भाषा सीखाने के अलावा चीनी भाषा के शिक्षक विदेशी बच्चों को चीनी भाषा की सुन्दरता को ढूंढ़ने का नेतृत्व भी करते हैं। वे छात्रों के लिये चीनी उद्यमों से संपर्क रखते हैं। ताकि बच्चों को चीन में जाने का मौका मिल सके। वहां वे चीनी भाषा का प्रयोग करने के साथ साथ अपनी आउटलुक का विस्तार भी कर सकते हैं। न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय की उप कुलपति, कंफ्यूशियस कॉलेज की प्रधान सुश्री फ़िओना डोचेर्टी ने कहा कि,हमारे कंफ्यूशियस कॉलेज ने लोगों को चीनी भाषा सीखने में सहायता देने की तैयारी की है। हम लोगों को चीनी भाषा सीखने के तरह तरह रास्ते व वेबसाइट प्रदान करते हैं। यहां तक कि उन्हें चीन में जाने का मौका भी दिया जाएगा। क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा चीनी उद्यमों के साथ सहयोग करते हैं। वे चीनी भाषा सीखने वाले ऑस्ट्रेलियाई विद्यार्थियों को चीनी उद्यमों का दौरा करने का स्वागत करते हैं।