
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस कॉलेज की चीनी महानिदेशक प्रोफेसर शी ज्वूनफ़ांग ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स स्टेट में कई स्थानीय मिडिल व प्राइमरी स्कूलों में चीनी भाषा की शिक्षा दी जाती है। उनमें कुछ मशहूर स्कूल भी शामिल हैं। और हर साल ज्यादा स्कूलों में चीनी भाषा की शिक्षा दी जा रही है। गौरतलब है कि चीनी भाषा प्रदर्शन इस गतिविधि को बहुत समर्थन मिला है।
उन्होंने कहा, यह गतिविधि वर्ष 2014 से शुरू हुई। उस समय 450 छात्रों ने इसमें भाग लिया। वर्ष 2015 तक यह संख्या 750 तक पहुंच गयी। और इस वर्ष कुल 1100 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। इस गतिविधि के आयोजन से छात्रों के बीच चीनी भाषा सीखने का उत्साह बढ़ा। पहले हम दो साल में एक बार यह गतिविधि आयोजित करना चाहते थे, लेकिन यहां के अध्यापक व छात्र इतने उत्सुक हैं कि अब हम हर साल यह प्रदर्शन आयोजित करते हैं।









