Web  hindi.cri.cn
    20161227 चीन-भारत आवाज़
    2016-12-27 15:46:59 cri

    ताली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थी

    दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में प्राकृतिक दृश्य बहुत सुंदर और मनोहारी हैं। छांगशान पहाड़ और अरहाई झील के किनारे ताली विश्वविद्यालय स्थित है। भारत से आए मनोज कुमार वशिष्ठ, श्रेया एम्बेकर और दीपक कुमार अन्य विद्यार्थियों के साथ कैंपस में धूम रहे हैं। वे तीनों ताली विश्वविद्यालय में एमबीबीएस यानी बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी की पढ़ाई करने के लिए आए हैं।

    मनोज ने कहा कि भारत के चिकित्सा कॉलेज में हर साल सिर्फ़ कुछेक विद्यार्थियों की ही भर्ती हो पाती है। बहुत से छात्र जो चिकित्सा विज्ञान सीखना चाहते हैं, उन्हें महंगे ट्यूशन फ़ीस का खर्च उठाकर यूरोप या अमेरिका में पढ़ाई करना पड़ता है। धीरे धीरे भारतीय छात्रों को पता चला कि यूरोप और अमेरिका के अलावा, चिकित्सा की उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए चीन भी एक अच्छी जगह है। क्योंकि चीन भारत के पास में स्थित है, चीन में अध्यापक, शिक्षण की गुणवत्ता और चिकित्सा उपकरण सबकुछ श्रेष्ठ हैं। इसके साथ ही कक्षा में अंग्रेज़ी भाषा के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है, ट्यूशन फ़ीस भी सस्ती है। दक्षिण एशियाई विद्यार्थी चीन के चिकित्सा विश्वविद्यालों से स्नातक होने के बाद देश वापस जाकर आसानी से मेडिकल बोर्ड की परीक्षा को पास कर सकते हैं। इसलिए बहुत से दक्षिण एशियाई देशों के विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए चीन आने लगे हैं। अब ताली विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई विद्यार्थियों की संख्या 900 से भी अधिक है।

    श्रेया एम्बेकर हाई स्कूल में अच्छी छात्रा थीं। उन्होंने भारत के एक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सरस्वती ऑनलाइन डॉट कॉम के ज़रिए ताली विश्वविद्यालय में आवेदन किया और प्रवेश परीक्षा पास की। चीन आने से पहले उनके माता-पिता बहुत चिंतित थे, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि श्रेया चीन के जीवन की आदी बन सकती हैं या नहीं। ताली आने के बाद श्रेया ने देखा कि यहां का मौसम बहुत सुहावना है, दृश्य बहुत सुंदर हैं और लोग बहुत मित्रवत हैं। ताली विश्वविद्यालय में भारतीय रसोईंये के साथ साथ भारत के अध्यापक भी मौजूद हैं। यहां आने के बाद श्रेया को एकदम घर जैसा माहौल महसूस होने लगा।

    "जब हम पहले साल आए, सीन्यर्स ने हमारी बहुत मदद की। पहले दिन जब हम यहां आए, तो हमारी सारी सीन्यर्स हमें बाहर लेकर घूमने जाती थीं, हमें फ़ोन का सिम कार्ट दिलाया, बैंक में हमारे सारे काम करवाया। यह बहुत अच्छा अनुभव था, हमारी सीन्यर्स बहुत मददगार हैं। तो मैं यहां बहुत खुश हूं, अध्यापक बहुत अच्छे हैं, विद्यार्थी भी बहुत अच्छे हैं, सब हमारी मदद करते हैं। मैं बहुत खुश हूं।"

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040