अभी-अभी समाप्त हुआ सप्ताहांत कई चीनियों के लिए अविस्मरणीय रहा। 11 नवम्बर को चीन में राष्ट्रीय"शॉपिंग डे"या शॉपिंग कार्निवल मनाया जा रहा था । इस दिन के पहले सात मिनटों में चीन के ई-कॉमस दिग्गज---अलीबाबा ग्रुप के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर 10 अरब युआन यानी 1 अरब 47 करोड़ अमेरिकी डालर की बिक्री हुई।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में चीन विश्व में ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है और भविष्य में ई-कॉमर्स के स्वस्थ विकास की गारंटी के लिए संबंधित कानून भी स्थापित किये जाएंगे।
अलीबाबा के अलावा चिंगतोंग, क्वोमेई और सूनिंग जैसे दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी"शॉपिंग डे"के व्यापार में सक्रियता से हिस्सा लिया। 11 नवम्बर का सुबह नौ बजे तक चीन की 16 प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की व्यापार रकम 76 अरब युआन तक पहुंची। जिनमें अलीबाबा ग्रुप के ऑनलाइन शॉपिंग मंच पर बिक्री रकम 74.2 प्रतिशत और चिंगतोंग पर 16.4 प्रतिशत है।
इधर के दो सालों में चीन की विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों ने व्यवसाय को ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तृत किया। अलीबाबा ग्रुप के सीईओ चांग योंग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की निहित उपभोग शक्ति की खोज करने के लिए इस साल अलीबाबा ने बड़े डेटा के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों के विशेष कृषि उत्पादों की बिक्री से संबंधित जानकारियां भी इकट्ठा कीं।चांग योंग के अनुसार, इस साल हमने पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ई-कॉमर्स उपभोग में शामिल कराया। हम न केवल गांवों में उपभोग का प्रसार करते हैं, बल्कि गांव में विशेष उत्पादों को इंटरनेट के जरिए शहर में लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।