"शॉपिंग डे" एक्सप्रेस वितरण के लिए भी सबसे व्यस्त समय है।चीनी राष्ट्रीय पोस्ट ऑफिस के अनुमान से जाहिर है कि इस साल एक्सप्रेस वितरण का व्यवसाय 1 अरब से ज्यादा होगा। चीन के प्रथम सीमा पार ई-कॉमर्स के प्रशिक्षण शहर निंग बो के मुक्त व्यापार क्षेत्र में बहुत व्यस्त नजर आया। पेईशी एक्सप्रेस वितरण के सीमा पार ई-कॉर्मस व्यवसाय के प्रमुख छन मिंगबी ने कहा कि "शॉपिंग डे"के मौक पर उनकी कंपनी ने कई मजदूरों को वितरण के काम पर रखा। वे बारी-बारी से काम कर रहे हैं। करीब एक हफ्ते के बाद सभी उत्पादों को उपभोक्ताओं के हाथों में पहुंचाया जाएगा। छन के अनुसार, "शॉपिंग डे"के लिए हम ने करीब 20 लाख ऑर्डरों का निपटारा किया। वास्तव में अक्टूबर से ही हमने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी। अब हमारे भंडार में करीब 80 लाख कार्गो हैं। करीब 1500 से 1800 लोग "शॉपिंग डे"के दौरान काम करते हैं। रोज वे दो शिफ्टों में काम करते हैं। 20 लाख ऑर्डरों का निपटारा करने के लिए करीब पांच छह दिनों की जरूरत है।
"शॉपिंग डे"कार्निवाल ने फिर एक बार चीनी सामाजिक खुदरा उपभोक्ता बाजार में ई-कॉमर्स की प्रमुख भूमिका साबित की है। 2015 में चीन में ई-कॉमर्स के सौदे की कुल रकम 2.18 अरब चीनी युआन, यानी करीब 21.8 अरब रुपये तक पहुंची, जिसमें पांच सालों में 35 प्रतिशत की औसत दर से इजाफा हुआ है। चीन ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बड़ा देश बन चुका है।