चीनी उप वाणिज्य मंत्री फांग एईछिंग ने 11 नवम्बर को एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन में ई-कॉमर्स विश्व के सम्मुनत स्तर तक पहुंचा है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग का पैमाना, वाणिज्य फार्मूला या तकनीक सृजन अंतर्राष्ट्रीय समुन्नत स्तर तक पहुंच चुका है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मूल्य धोखाधड़ी, नकली उत्पाद एवं प्रसार आदि समस्याएं मौजूद हैं। भविष्य में चीन सरकार कानून निर्माण से ई-कॉर्मस के प्रति निगरानी मजबूत करेगी। उनके अनुसार, ई-कॉमर्स वाणिज्य कानून में कई बार संशोधन किया जा चुका है। ई-कॉमर्स व्यापार और ऑनलाइन शॉपिंग को मापदंड करने के लिए चीन के विभिन्न विभागों ने तरह तरह की नियमावलियां भी जारी कीं। इसके अलावा ई-कॉमर्स क्रेडिट सिस्टम के निर्माण का तेज विकास भी हुआ है। हमें विश्वास है कि संबंधित सजा देने और प्रेरणा की प्रणाली स्थापित होने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग का और स्वस्थ विकास किया जा सकेगा।
चीनी "शॉपिंग डे" पर बने नए रिकॉर्ड
2016-11-14 16:36:00 cri