विंटेज फ़ैशन को चीन में पहुंचाने वाले लड़के वेई सिन
2016-10-31 16:45:50 cri
अपनी रुचि को कैरियर बनाना और पसंद वाली दुकान का प्रबंधन करना वेई सिन के लिए सबसे बड़ी सुखद बात है। लेकिन मकान के किराए में लगातार बढ़ोतरी होने और बराबर दुकानों के आने से वेई सिन पर बहुत बड़ा दबाव पड़ा, लेकिन वे फिर भी डटे रहते हैं। भविष्य को लेकर वेई सिन आशावान हैं। वे अपना ब्रांड स्थापित करना चाहते हैं, अपने ब्रांड के कपड़ों का उत्पादन करना चाहते हैं और बराबर में आने वाली दुकानों को इकट्ठा करके व्यापारिक इलाक़े बनाना चाहते हैं, जिनमें विंटेज फ़ैशन, मोटरसाइकिल दुकान और कैफ़े आदि शामिल हैं। सब लोग एक साथ संस्कृति की उन्नति और विकास को बढ़ावा देंगे।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|