दुकान का प्रबंधन करने के साथ वेई सिन अपने द्वारा संग्रहित लेख, फ़ोटो और सामग्रियों को इंटरनेट पर भी डालते हैं और लेख लिखकर लोगों के साथ संपर्क भी करते हैं। इंटरनेट पर उनके बहुत सारे प्रशंसक बन गए हैं। लोग दुकान पर आकर अपने पसंद कपड़े ख़रीदते हैं और वेई सिन के साथ बातचीत भी करते हैं। धीरे धीरे वे अच्छे दोस्त बन जाते हैं।
वर्ष 2016 में रैडियेंस एंड ब्लू की स्थापना की तीसरी वर्षगांठ है। क़रीब 200 विंटेज फ़ैशन प्रेमियों ने अपनी पसंदीदा जींस पहनकर वार्षिकोत्सव में भाग लिया और विंटेज संस्कृति पर अपनी समझदारी और अनुभवों को साझा किया। पेइचिंग की पहली विंटेज दुकान के संस्थापक और अमेरिकी विंटेज फ़ैशन के प्रेरक होने के नाते वेई सिन को विंटेज संस्कृति के प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से सम्मानित किया गया। और उनकी दुकानें पेइचिंग में सबसे ज़्यादा कहानियों से भरी विंटेज फ़ैशन की दुकान का नाम भी रखा गया। वेई सिन के विचार में ये सब कई वर्षों तक किए गए उनके प्रयासों का ही परिणाम है।
"मुझे लगता है कि जब आप गंभीरता से काम करते हैं, तब प्रतिष्ठा अवश्य ही हासिल मिलती है। आपको एक विषय पर गहन रूप से अध्ययन करने के बाद अपनी समझदारी और अनुभव होगा, फिर आप अपने विचार प्रकट कर सकते हैं। अपनी विचारधारा स्थापित होने के बाद प्रतिष्ठा अवश्य ही मिलेगी और लोगों का ध्यान आपकी ओर केंद्रित होगा। प्रशंसकों के लगातार बढ़ने के साथ साथ आपको सम्मान भी मिलेगा।"