चीनी लड़के वेई सिन का जन्म थाइवान में हुआ, पेइचिंग में बड़े होकर वे अमेरिका गए। वेई सिन पेइचिंग की पहली विंटेज फ़ैशन दुकान रैडीयेंस एंड ब्लू (RADIANCE & Blue) के संस्थापक हैं। हाई स्कूल में वेई सिन जींस बहुत पसंद करते थे, जिससे अमेरिका के विंटेज फ़ैशन में उनकी रुचि बढ़ने लगी। इसके बाद अमेरिका में रहने के दौरान उन्होंने बहुत से विंटेज सिलेक्ट शॉप का दौरा किया और बहुत कुछ सीखा। वेई सिन अमेरिकी विंटेज फ़ैशन प्रेमी और उपभोक्ता की हैसियत को बदलकर सिलेक्ट शॉप के स्टाफ़ और शोधकर्ता बन गए।
वर्ष 2013 में वेई सिन ने चीन वापस आकर रैडीयेंस एंड ब्लू स्थापित किया। परंपरागत विंटेज फ़ैशन का सम्मान करने के साथ साथ वे अपने नए और विशेष विचारों को भी इस दुकान में डालते हैं। ऐसे में वे न सिर्फ़ अमेरिकी विंटेज संस्कृति को फैलाने का काम करते हैं, बल्कि अपनी रुचि को अपना भविष्य भी बनाते हैं।
"मुझे लगता है कि मेरी तरह के लोग, जो विंटेज संस्कृति को पसंद करते हैं, संस्मरण की भावना होने के बजाए शिल्प और सामग्रियों की दृष्टि से और तर्कसंगत से प्राचीन वस्तुओं को देखते हैं। पहले की ही तरह कपड़े पहनने वाले लोग, वे गंभीर विंटेज फ़ैशन प्रेमी हैं। ये लोग इसमें लगे रहते हैं कि अमेरिका की वस्तु अमेरिका की ही वस्तु है, गत 40 के दशक की वस्तु उसी युग की ही वस्तु है। लेकिन वास्तव में जो कपड़े मैं पहनता हूं, वे पुराने फ़ैशन से थोड़ा अलग हैं। मैं विंटेज फ़ैशन के बारे में अपने विचार और समझदारी को कपड़ों में डालता हूं।"
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|