Web  hindi.cri.cn
    चाओ शिनयु-- ड्रैस डिज़ाइनर से टेस्ट डिज़ाइनर का सफर
    2016-06-13 08:46:04 cri

    चीन की राजधानी पेइचिंग में सोंग च्वांग नामक एक स्थल है, जहां कई सांस्कृतिक कलाप्रेमी रहते हैं। यहां चाओ शिनयु नाम का एक व्यक्ति भी रहता है। पहले वह ड्रैस डिज़ाइनर था। सोंग च्वोंग में रहने की उसकी मंशा यह थी कि यहां कलात्मक माहौल अच्छा है, जिससे कपड़े डिज़ाइन करने में उसे एक सक्रिय माहौल मिलेगा। चाओ शिनयु को अपनी जिंदगी में खाना पकाना पसंद है। वह कभी-कभार खुद से बनाए हुए स्वादिष्ट व्यंजनों को दूसरे नेटीजनों के साथ शेयर करने के लिए इन्टरनेट पर अपलोड करता था। एक बार उसने खाने बनाने के रियलिटी शो《सर्वश्रेष्ठ शेफ》में भाग लिया और नेशनल लेवल के टॉप 10 में अपनी जगह बनायी। तभी से वह ड्रैस डिज़ाइनर से टेस्ट डिज़ाइनर में बदल गया।

    चाओ शिनयु ने एक विश्वविद्यालय से ड्रैस डिज़ाइनिंग का कोर्स किया था। स्नातक होने के बाद वह ड्रैस डिज़ाइनर बन गया। उसका मानना था कि वह जीवन भर इस व्यवसाय से जुड़ा रहेगा। न जाने उसकी किस्मत उसे कैसे खाना पकाने की दुनिया में खींच लाई। चाओ शिनयु ने कहा:

    "पहले मैं पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में काम करता था। पेइचिंग आने के बाद मुझे पता लगा कि यहां डिज़ाइनिंग स्टाइल हांगचो से बिलकुल अलग है। इस तरह मैंने कई नौकरियां ढ़ूंढ़ी पर मुझे खुद को ठीक नहीं लगी। उस समय मेरे पास खाली वक्त भी नहीं होता था और न ही ज्यादा पैसे। मैं खुद ही खाना पकाया करता था। मुझे लगता है कि घर में खुद से खाना पकाना एक अच्छी बात है। जो भी मेरा खाने का मन करता है, मैं उससे संबंधित सामग्रियां खरीद कर खुद ही घर में पकाता हूँ। एक बार, मेरा एक डिश बनाने का मूड किया, तो मैंने उससे संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए इन्टरनेट पर सर्च किया। मुझे पता लगा कि कुछ लोग इन्टरनेट पर खुद से बनाए हुए व्यंजनों को एक दूसरे से शेयर करते हैं। इस तरह मैं उनसे सीखने लगा और जानकारियां आदान-प्रदान करने लगा। नतीजतन मेरा खाना बनाने का स्तर लगातार उन्नत होता चला गया। फिर मैं धीरे-धीरे इन्टरनेट पर खुद से बनाए हुए पकवानों को शेयर करने लगा। मेरा और खाना पकाने के बीच रिश्ता धीरे-धीरे गहरा हो गया।"

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040