टैगोर की 155 वीं वर्षगांठ पर उनके संपूर्ण कृति संग्रह का प्रकाशन
2016-05-16 15:15:38 cri
भारत के साहित्यिक दिग्गज रवींद्रनाथ टैगोर की 155वीं वर्षगांठ 7 मई को है। इस अवसर पर 5 मई को पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस द्वारा टैगोर के संपूर्ण कृति संग्रह के नए संस्करण का प्रकाशन किया गया है। चीन में पहली बार बंगाली भाषा से चीनी भाषा में इसका सीधा अनुवाद किया गया है। सीआरआई के बंगाली विभाग, सेंट्रल पार्टी स्कूल , विदेश मंत्रालय, सिन्हुआ समाचार एजेंसी आदि के बंगाली विशेषज्ञों ने टैगोर के बंगाली मूल के वर्क्स के अनुसार पांच वर्षों तक अनुवाद करके टैगोर की संपूर्ण कृति संग्रह को पूरा किया। इसमें टैगोर के सभी काव्य, उपन्यास, नाटक व निबंध के साथ अंग्रेजी से बनाए 8 अंग्रेजी कविता संग्रह व उनका बंगाली अनुवाद और टैगोर के विदेशों में कुछ अंग्रेजी भाषण का बंगाली अनुवाद भी शामिल हैं। जो अब दुनिया में टैगोर के वर्क्स का सबसे व्यापक व विस्तृत अनुवाद है।