Tuesday   Aug 5th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-06-28
2015-07-03 16:35:55 cri

अखिल- अरे वाह, कमाल की बात बतायी आपने लिली जी। सच में, उन दोनों जज को हमारा सलाम। चलिए, मैं आपको एक अजीबोगरीब परंपरा के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे सुनने के बाद आपको जरूर अजीब लगेगा।

दोस्तों, आमतौर पर घर आये मेहमान का स्वागत बड़ी गर्मजोशी से किया जाता है। नये-नये पकवान बनाये जाते हैं। जिससे मेहमान को अच्छा महसूस हो। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई आपके घर आये और आप उसका स्वागत थूक कर करें। जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बता रहे हैं जहां कुछ ऐसी ही प्रथा है। केन्या और तंजानिया में रहने वाली मसाई जनजाति में मेहमान का स्वागत कुछ इसी प्रकार से किया जाता हैं यह जनजाति एक दूसरे के हाथ पर थूककर अभिवादन करती हैं। एक दूसरे से हाथ मिलाने से पहले दोनों लोग एक-दूसरे के हाथ पर थूकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौन से तरीका हुआ, लेकिन मसाई समुदाय में इसे सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा यहां नवजात बच्चे पर भी थूकने का नियम है। उनका मानना है कि ऐसा करने से बच्चे के पाप दूर हो जाते हैं।

लिली- अखिल जी, यह किस तरह की प्रथा है। खैर.. अभी अभी हम सुनते हैं एक हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

अखिल- दोस्तों, आज टेक्‍नालॉजी हमारी लाइफ को आसान बनाने का सिर्फ एक जरिया ही नहीं बल्‍कि एक हिस्‍सा बन चुकी है। जहां फोन सिर्फ बात करने के काम आता था वहीं इंटरनेट से जुड़ने के बाद इसका पूरा रूप ही बदल चुका है आज आपका स्‍मार्टफोन सबकुछ कर सकता है, फिर चाहे टिकट भेजना हो, कुछ सर्च करना हो या फिर आपको रास्‍ता चेक करना हो इंटरनेट में सबकुछ मिलेगा।

हम आपको आज कुछ ऐसी नई तकनीकों के बारे बताने जा रहे हैं तो निकट भविष्‍य में आपके सामने होंगी।

1. एरोबोट्स

एरोबोट्स एक तरह के हवा में उड़ने वाले छोटे ड्रोन है जो मैप की 3डी तस्‍वीरें बनाएंगे जिससे कंस्‍ट्रक्‍शन और कई दूसरे कामों को ज्‍यादा बेहतर तरीके से किया ता सके।

2. वंडरबार

अगर आपको बच्‍चा बार-बार पेशाब करता है मगर आप जान नहीं पाते तो रिलेयर नाम की कंपनी एक ऐसी चिप बना रही है जो डायपर गीला होते ही इसकी जानकारी आपके फोन में मैसेज द्वारा भेज देगी।

3. चुई फेशियल रिकॉग्‍नाइजेशन सिस्‍टम

फेशियल रिकॉग्‍नाइजेशन तकनीक की मदद से आप अपने घर का न सिर्फ लॉक खोल सकते हैं। बल्‍कि घर के कई हिस्‍सों को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

4. क्‍लाउड पासवर्ड

आए दिन पासवर्ड चोरी होने की खबरें आती रहती हैं, इसके लिए जल्‍द क्‍लाउड पासवर्ड सिस्‍टम आने वाला है जिसमें आपका पासवर्ड क्‍लाउड में सेव रहेगा मगर इनक्रिप्‍टेड फार्म में अगर हैकर को आपका पासवर्ड पता भी चल जाता है तो उसका कोई प्रयोग वो नहीं कर सकता।

5. पानी के अंदर जीपीएस

जमीन की तरह पानी के अंदर में जीपीएस और नेविगेशन जैसी तकनीक आप प्रयोग कर सकेंगे जो जहाजों को सुरक्षित बनाने के अलावा कई दूसरे क्षेत्रों में प्रयोग की जा सकेगी।

लिली- दोस्तों, ये थीं ऐसी टेक्‍नालॉजी जिनपर यकीन करना वाकई मुश्‍किल है, चलिए, अब हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है भिखारी का आत्मसम्मान

1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040