Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-04-22
    2015-04-27 09:55:16 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अनिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला ई-मेल हमें आया है, पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल का। वे लिखते हैं...कि यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि विश्व शांति सुरक्षा मेँ चीन एक महत्वपूर्ण शक्ति बना है। पिछले 25 वषॉ मेँ चीनी सेना ने संयुक्त राष्ट्र के मिशन में भाग लिया और कुल 30178 सैनिक भेजे। इससे पता चलता है कि चीन सरकार और चीनी जनता ने विश्व शांति के लिए कितना प्रयास कर रही है। भारत और चीन विश्व के दो बड़े विकासशील देश है। दोनो ने विश्व शांति और विकास के लिए अनेक काम किये है। लम्बे अरसे से भारत सरकार चीन के साथ और चीन सरकार भारत के साथ अपने संबंधॉ को बेहतर करने को बहुत महत्व देती रही है। इधर के वषॉ से भारत चीन संबंधॉ मेँ निरंतर सुधार हो रहा है। भारत व चीन के बरिष्ठ आधिकारियॉ के बीच आवाजाही बढ़ी है। शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के पांच सिद्धांत यानी पंचशील भारत , चीन और म्यांमार द्वारा जून 1954 में लागू किया गया। पंचशील भारत व चीन द्वारा दुनिया की शांति व सुरक्षा मेँ किया गया एक महत्वपूर्ण योगदान है। पंचशील एक शांतिपूर्ण विश्व व्यवस्था का आधार है। उस का आज भी भारी अर्थ व महत्व है और भविष्य मेँ भी रहेगा। हमें इस पर गर्व है।

    मीनू:आगे सान्याल जी लिखते हैं.. 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डाँ. भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर पूरे राष्ट्र के साथ हमारे एसोसिएशन ने उन्हें नमन किया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अंबेडकर की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । साथ ही साथ एक आलोचना चक्र भी आयोजित किया गया । जिसमें उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया, धन्यवाद

    इसके अलावा पिछले 1 फरवरी से 3 फरवरी तक हमारे एसोसिएश ने पिछली बार की तरह चीनी वसंत त्यौहार के मौके पर फूल मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस मेले में हिस्सा लेने वालों को ईनाम भी दिए गए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। साथ ही साथ सी आर आई हिन्दी सेवा का प्रचार किया गया। इस मेले की कुछ फोटो इस पत्र के साथ भेज रहा हूं। आशा है कि इन्हें आप वेब पेज पर लगाएंगे।

    अनिल:अगला पत्र अब हम पढ़ते हैं पश्चिम बंगाल से देवशंकर चक्रवर्त्ती जी का। उन्होंने लिखा है.....सप्रेम नमस्ते, सबसे पहले बंग्ला नववर्ष के शुअवसर पर मैं और हमारे न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं।

    मैं वर्ष 2009 से सीआरआई सुन रहा हूं । साथ ही हमारे क्लब के संपादक रविशंकर बसु जी के साथ सीआरआई-हिन्दी विभाग के प्रसार प्रचार में लगातार जुटा हूं। मैं मुख्य तौर पर आपके प्रोग्राम इंटरनेट पर सुनता हूं। मुझे आपके प्रोग्राम सुनना अच्छा लगता है। आजकल आपके समाचार में हम लोग अक्सर चीन सरकार द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण के बारे में सुन रहे है। कृपा करके आगामी "आपका पत्र मिला" प्रोग्राम में "एक पट्टी एक मार्ग " के बारे में हमे विस्तृत जानकारी देंगे तो बहुत अच्छा होगा। मेरा और एक सवाल है-एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) का क्या महत्व है?

    आज आपकी वेबसाइट पर जारी उत्तर पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत में स्थित छिंगहाई झील क्षेत्र के घास मैदान पर प्रजवालस्की का गैजेल नाम का सुनहरा रंग वाला हिरन का वीडियो देखकर दिल खुशी से झूम उठा। सीआरआई के हिंदी विशेषज्ञ अनिल आज़ाद पाण्डेय जी ने तिब्बती क्षेत्र में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र के सुरक्षाकर्मी च्येन मू छुअ हाइपेइ के जीवन के एहसास हम तक पहुंचाया। इस कोशिश के लिए उनको बहुत धन्यवाद। साथ ही इस वीडियो में पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश कमेंट्री भी बहुत अच्छा लगी। वास्तव में आपकी वेबसाइट पर तिब्बत को लेकर कई वीडियो देखकर तिब्बत को बहुत करीब से देखने के लिए बहुत दिल कर रहा है।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040