Saturday   Jul 12th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-12-21
2014-12-28 19:02:14 cri

हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

 

आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

 

दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेंरा साथ दे रही है मीनू जी...।

मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

अखिल- चलिए दोस्तों, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स। हम सबसे अपने उन श्रोताओं को हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने ई-मेल और लेटर लिखकर हमें संदेश भेजे हैं।

 

अखिल- हमें पहला पत्र आया है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं... ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का नया अंक भी पूरे मनोयोग से सुना, जिसमें मोबाइल की आपात इस्तेमाल सम्बन्धी जानकारी सबसे अच्छी लगी। वैसे वेनेजुएला के एक डॉक्टर को महंगे पड़े मज़ाक का किस्सा भी कम सूचनाप्रद नहीं था। वह हमें यह सीख दे गया कि कुछ भी बोलने से पहले उसे अच्छी तरह तोल लेना चाहिये। हल्के काम की वजह से सड़क के धंसने की बात आम है, परन्तु चीन के व्यस्त चौराहे पर पूरी कार के गटर में समाने और अमेरिका के इण्डियाना स्टेट में ज़मीन धंसने से कई घरों के दफ़्न होने का किस्सा कुछ सोचने पर विवश करता है। लाइलाज़ बीमारी से ग्रस्त 72 वर्षीय जानेमाने खगोलविद स्टीफ़न हॉकिन द्वारा जेम्स बॉण्ड की फ़िल्म में खलनायक का क़िरदार अदा करने की तमन्ना भी अचम्भित करने वाली है। और हाँ, सेल्फ़ी से ऊब चुके लोगों के लिये महज़ 285 डॉलर के एवज में पेरिस जाकर हूबहू अपने जैसा पुतला बनवा कर अपनों को उपहार देने का विकल्प काफी रोचक लगा। परन्तु हमें तो इसके लिये तब तक इन्तज़ार करना पड़ेगा, जब तक कि यह तकनीक हमारे यहाँ नहीं आ जाती।

मीनू- आगे सुरेश भाई लिखते हैं.... अखिलजी द्वारा सुनाये गये एक से बढ़ कर एक दस किस्सों में शहद का हज़ारों साल तक भी ख़राब न होना तथा विश्व की कुल आबादी के तीस प्रतिशत लोगों द्वारा मोबाइल के अब तक इस्तेमाल न किये जाने का समाचार वाकई चौंकाने वाला था। चीनी नीतिकथा में सांप का चित्र बनाने वाली प्रतियोगिता का प्रसंग हमें यह बताता है कि-घमण्ड करने वाले का सर हमेशा नीचा होता है। कार्यक्रम में सुनवाये गये दादाजी द्वारा अपने नवजात पोते को लिखे पत्र सम्बन्धी ऑडियो की बातें महज़ उस नन्हें पोते ही के लिये नहीं, बड़ों के लिये भी बड़े काम की हैं। मोबाइल सम्बन्धी दी गई जानकारी को कृपया अपनी वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करें, तो बहुत से लोगों का भला होगा। हंसगुल्लों की दुनिया में-एक दुबले-पतले घबराये हुये गवाह; नेताओं से भरी बस का दुर्घटनाग्रत होना और किसान द्वारा दुर्घटना में बचे नेताओं को ज़िन्दा अपने खेत में दफ़्न किये जाने के अलावा रोल नम्बर वाला ऑडियो जोक क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगा। धन्यवाद एक और उम्दा प्रस्तुति के लिये।

अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश भाई। आपने हमारे कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से प्रतिक्रिया भेजी, हमें बहुत पसंद आयी। हम आपको एक बार फिर धन्यवाद देते हैं।

मीनू- दोस्तों, अगला पत्र आया हैं पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी का। भाई देवाशीष जी लिखते हैं... निहाहो, संडे की मस्ती कार्यक्रम मैं हर बार सुनता हूं, पर जब कभी नहीं सुन पाता हूं तो मैं बाद में आपकी वेबसाइट पर जाकर सुनता हूं। मुझे यह कार्यक्रम बहुत पसंद है। इस कार्क्रम में वे तमाम चीजें हैं, जो इस बेहतरीन बनाता है। इस बार अंक बहुत पसंद आया। धन्यवाद। चाई चीयन।

अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया भाई देवाशीष गोप जी। हमें आपकी प्रतिक्रिया जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको हमारा कार्यक्रम बहुत पसंद है। और जब कभी आप रेडियो पर हमारा कार्यक्रम नहीं सुन पाते हैं, तो हमारी सीआरआई की वेबसाइट पर जाकर सुन लेते हैं। धन्यवाद आपका एक बार फिर हमारा उत्साहवर्धन करने के लिए।

मीनू- अगला पत्र आया है ग्रेटर नोएडा से भाई विजय शर्मा जी का। विजय जी लिखते हैं... नमस्ते, हर बार की तरह इस बार भी आपका कार्यक्रम संडे की मस्ती का भरपूर मजा लिया। इस कार्यक्रम में जाना कि कैसे एक डॉक्टर मजाक करने के चक्कर में मुश्किल में पड़ गया। इसके अलावा चीन में एक कार गड्डे में गिर गई, सुनकर हैरानी हुई। हमारे यहां तो गड्डे में बच्चे गिरते हैं। यह प्रशासन की लापरवाही नहीं है तो क्या है? इसके अलावा अन्य रोचक बाते और प्रेरक कहानी, ओडियो, चुटकुले सब शानदार थे। कार्यक्रम सुनने में वाकई मजा आ गया।

अखिल- जी हां, विजय शर्मा जी। आपकी बात सही है कि इस तरह की घटना होने के पीछे प्रशासन की लापरवाही होती है। पर हमें आपकी प्रतिक्रिया जानकर बहुत खुशी हुई, और हमें काफी अच्छा लगा यह जानकर की आपको हमारे कार्यक्रम का हर अंक पसंद आता है। हमारी यह सदा कोशिश रहेगी कि हम आपने कार्यक्रम को और ज्यादा बेहतर, रोचक और ज्ञानवर्धक बनाएं। आप हमारे साथ यूं ही जुड़े रहे, और हमें पत्र लिखते रहिए।

मीनू- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... हम आपको ले चलते हैं अजब-गजब और रोमांचक बातों की दुनिया में..... पर उससे पहले सुनते हैं एक बढ़िया हिन्दी गाना।

(गाना-1)

1 2 3
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040