Thursday   Aug 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-12-21
2014-12-28 19:02:14 cri

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती only on China Radio International।

अखिल- दोस्तों, अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते पर नीदरलैंड के इस व्यक्ति ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जो किया वह उसके प्रेमिका के पड़ोसियों के लिए आफत बन गई। कुछ अनोखे अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के उसकी कोशिश में वह पूरी बिल्डिंग तहस-नहस हो गई जिसमें उसकी प्रेमिका रहती थी।

हुआ यूं की एक प्रेमी ने एक क्रेन किराए पर लिया। उसका प्लान सुबह-सुबह क्रेन पर सवार होकर अपनी प्रेमिका की खिड़की के पास पहुंचना था फिर उसके लिए वह रोंमांटिक गाना बजाता और फिर शादी के लिए प्रस्ताव रखता पर हुआ यह की क्रेन पलट गई। क्रेन के पलटने के कारण पड़ोसी के छत में एक बड़ा सा छेद हो गया।

हालांकि प्रेमी सुरक्षित बच गया और अच्छी बात यह है कि उसका प्लान बुरी तरह फ्लाप हो जाने के बावजूद उसकी प्रेमिका ने शादी के लिए हामी भर दी। यह जोड़ी पेरिस में जाकर अपनी शादी का जश्न मना रही है। लेकिन पड़ोसियों के लिए आफत यहीं खत्म नहीं हुई।

उस क्रेन को उठाने के दौरान वह क्रेन फिर एक बार बिल्डिंग पर गिर गई जिससे अन्य पड़ोसियों की छतों को भी नुकसान पहुंचा। उस समय शहर के मेयर मौके पर मौजूद थे। इस घटना के बाद बिल्डिंग को खाली कराने के साथ उसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।

मीनू- ओह मॉय गॉड, वाकई उस प्रेमी का शादी का प्रस्ताव बना दूसरों के लिए आफत बन गया। भगवान ही बचाये ऐसे आफत से।

अखिल- चलिए दोस्तों, अब आपको ले चलते हैं चीन के क्वांगतोंग प्रांत में जहां बताने जा रहा हूं कि यहां लंच के बाद मिलती है आधे घंटे की 'स्लीपिंग ब्रेक'!

दोस्तों, चीन की सरकार ने ऐसा रूल बनाया है, जिसके तहत ड्यूटी के दौरान फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी लंच के बाद आधा घंटा आराम फरमा सकते है। जानकारी के मुताबिक, यहां के प्रांत गुआंगडोंग की एक फैक्टरी में वर्करों को खुद सरकार से लंच के बाद आधा घंटा सोने की इजाजत मिली है। हालांकि वे कुर्सी पर अच्छे से सो न पाएं, लेकिन आधे घंटे की इस ब्रेक ने फैक्टरी की प्रोडक्टिविटी जरूर बढ़ा दी है।

इस बारे में फैक्टरी मालिकों की मानें तो 'स्लीपिंग ब्रेक' से कंपनी के काम में 30 फीसदी तक सुधार हुआ है। एक अधिकारी ने हमें बताया कि काम के लंबे घंटे वर्करों को काफी थका देते हैं। इसलिए वर्करों को काम के बीच आराम देने का आइडिया सोचा गया, जिसेक बाद सोने का नियम ही बना दिया गया। इससे जहां कंपनी की प्रोडक्षन बढऩे से कंपनी मालिक खुश है, वही थकान के बीच आधा घंटा मिलने वाले आराम से वर्कर भी खुश हैं।

मीनू- यह सचमुच में बहुत असरदार कदम है। इससे लोगों की कार्य क्षमता में इजाफा होता है।

अखिल- जी हां, मीनू जी। यह सही बात है। चलिए, आगे बताता हूं कि चीन में यह आदमी मौत को भी चकमा दे देता है, वो कैसे सुनिए....

दोस्तों, चीन में डिंगटाओ काउंटी में रहने वाले ली लियांबिन एक ऐसे शख्स है, जो खुद के गले में रस्सी बांधकर पेड़ से लटकने के बावजूद जिंदा रह सकते है। 49 साल के ली चीन के मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं। ली बचपन से अपने गले की मसल्स को काबू में करने का अभ्यास कर रहें हैं।

ली का कहना है कि इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कड़े अनुशासन की भी जरूरत होती है। वह पेड़ पर रस्सी के सहारे खुद के गले को टांगकर भी सांस ले सकते है। उनका कहना है कि इस मार्शल आर्ट को कभी भी किसी को बिना कड़े सुपरविजन के नहीं करना चाहिए। अगर कोई शख्स बिना सुपरविजन के ऐसा करता है, तो उसकी जान तक जा सकती है।

मीनू- जी हां दोस्तों, बिना किसी के निगरानी में यह एक्ट करना वाकई खतरनाक साबित हो सकता है। चलिए मैं बताती हूं कि इंटरनेट पर धूम मचा रही चीन के राष्ट्रपति की लव स्टोरी।

दोस्तों, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की लवस्टोरी वाला म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है। पीपुल्स डेली के मुताबिक, इस वीडियो को चीन के ट्विटर कहे जाने वाले वीवो के उपयोगकर्ता साझा कर रहे हैं। वीडियो में शी दादा (अंकल शी) और पेंग ममा (मदर पेंग) अलग-अलग पोज में हैं। इस वीडियो को एक सप्ताह के अंदर 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

चीनी नेता और उनकी पत्नी के इस वीडियो का नाम 'शी दादा लव्स पेंग ममा' रखा गया है, जिसमें हेनान प्रांत के दो गायकों ने संगीत दिया है। इनका प्यार तब से सुर्खियां बटोर रहा है, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शी ने पेंग का हाथ थामे रखा था, जिसकी काफी तस्वीरें सामने आई थी। वीडियो के एक गायक जू एन का कहना है कि यह एक ऐसे व्यक्ति की छवि पेश करता है, जो सड़क पर लोगों से जुड़ सकता है।

अखिल- हां हां हां... वाकई बहुत ही Interesting बात बताई आपने मीनू जी। चलिए दोस्तों, मैं अब आपको मिलवाने जा रहा हूं ब्रूसली से।

मीनू- ब्रूसली से….?? वो कैसे मुमकिन हो सकता है अखिल से।

अखिल- अरे मीनू जी, आपको नहीं मालूम अफगानिस्तान में भी है एक ब्रूसली।

दोस्तों, आपको मेरी बात जरूर उटपटांग लग रही होगी, पर एक दफा कोई भी इस युवक की कुंग-फू के दांव-पेंच दिखाती वीडियो को देखले तो कहेगा कि यह कुंग-फू किंग ब्रूसली की वीडियो है। पर हु-ब-हु ब्रूसली सा दिखने वाला यह शख्स अफगानिस्तान का रहने वाला अब्बास अलीजादा है।

हॉलीवुड के एक्शन किंग रह चुके ब्रूसली की तरह नैन-नक्श और कद-काठी वाले 20 वर्षीय अब्बास की सिर्फ शक्ल-सूरत ही ब्रूसली से नहीं मिलती बल्कि कुंग-फू के दांव-पेंच भी वह उसी सफाई के साथ दिखाते हैं जो ब्रूसली की पहचान थीं। इस अफगानिस्तानी ब्रूसली की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

अब्बास के फोटो और वीडियो 'ब्रूस हजारा' नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई हैं। इन फोटो और वीडियो में अब्बास ब्रूसली की तरह बैक फ्लिप्स लगाते और उनके प्रसिद्ध पोजों में फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहें हैं।

अब्बास एक गरीब परिवार से आता है और उसका सपना ब्रूसली की तरह हॉलीवुड का सुपरस्टार बनना है। अब्बास काबुल के जर्जर हो चुके दारूलम पैलेस में प्रेक्टिस करता है। इस एतिहासिक इमारत की दिवारों पर युद्ध से तबाह हुए इस देश की अलग-अलग तस्वीरें लगी हुई हैं। अब्बास कहते हैं,कि ये तस्वीरें उन्हें दुखी करती हैं पर और अधिक अभ्यास करने के लिए प्रेरित भी करती हैं।

मीनू- हम्म्म... वाकई रोचक बात है। मैं जरूर उसका विडियो देखना चाहूंगी। चलिए दोस्तों.. अभी हम आपको सुनवाते हैं एक मस्त-मस्त हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(गाना-2)

1 2 3
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040