अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में.... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
दोस्तों, मैं अब आपको बताने जा रहा हूं एक से बढ़कर एक 10 रोचक तथ्यों के बारे में....
1. विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.
2. औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं.
3. आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.
4. Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
5. शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.
6. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
7. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
8. गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.
9. हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.
10. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
अखिल- दोस्तों, ये थी एक से बढ़कर एक 10 रोचक बातें और तथ्य.. उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आये होंगे। चलिए... अब मीनू जी एक नीति कथा सुनाने जा रही है, जो चीन में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। यह नीति कथा सांप का चित्र बनाने पर आधारित है। आइए सुनते हैं....
मीनू- दोस्तों, प्राचीन काल में चीन के छीयू राज्य में एक कुलीन परिवार रहता था। एक दिन पूर्वज की पूजा रस्म आयोजित होने के बाद घर के मालिक ने पूजा रस्म में उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद करने के लिए उन्हें एक केतली शराब भेंट की। मेहमानों में यह सलाह होने लगी कि शराब केवल एक केतली ही है, जो अनेक लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है। काफी विचार-विमर्श के बाद सभी ने फैसला लिया कि यह बेहतर होगा यदि एक प्रतियोगिता की जाए, और जो प्रतियोगिता जितेगा उसे पूरी केतली शराब दी जाएगी। जमीन पर सांप का चित्र बनाने की प्रतियोगिता निश्चित की गई, जो कोई सबसे पहले सांप का चित्र बनाएगा, उसे पूरी केतली शराब दी जाएगी।
प्रतियोगिता शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही मेहमानों में से एक व्यक्ति ने सांप का चित्र बना दिया। उसने केतली ले कर जब शराब पीना चाहा, तभी घमंड में आकर सभी को दिखाने लगा "हां हां हां.... देखों, मैंने कितनी जल्दी से सांप का चित्र बना दिया, हां हां हां... आप लोगों से अभी तक बना नहीं। देखों मेरे पास तो सांप के कुछ पांव बनाने का भी पर्याप्त समय है।"
यह कहता हुआ वह व्यक्ति एक हाथ में केतली थामे हुए दूसरे हाथ से सांप के चित्र पर पांव बनाने लगा। उसी वक्त एक दूसरे व्यक्ति ने भी सांप का चित्र पूरा किया। उसने पहले व्यक्ति के हाथ से केतली छीन कर कहा, "अरे, तुम्हे पता नहीं सांप के पैर नहीं होते है। तुमने इसके पांव बना दिये हैं, तो यह अब सांप कहां रहा।"
यह कहते हुए उसने पहले व्यक्ति के हाथ से केतली छीन कर शराब पीने लगा। इस तरह पहले व्यक्ति को शराब पीने के मौके से हाथ धोना पड़ा। असल में शराब पीने का हक पहले व्यक्ति को होना चाहिए था, पर घमंड के कारण वंचित होना पड़ा।
दोस्तों, यह नीति कथा बताती है कि कोई भी काम करने के लिए ठोस लक्ष्य होना चाहिए, काम करने के दौरान या बाद में घमंड करने से बचना चाहिए, वरना आप तो जानते ही हैं कि पका पकाया मुर्गा भी हाथ से उड़ जाता है।
अखिल- वाकई सही बात है। इंसान को घमंड करने से बचना चाहिए। घमंड करने पर उसको नुकसान उठाना पड़ सकता है। चलिए दोस्तों, अब हम आपको एक ओडियो सुनवाने जा रहे हैं जिसमें एक दादा अपने पैदा हुए पोते को एक पत्र लिख रहे हैं। आइए.. सुनते हैं उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा।
(ओडियो-ख़त)