अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती only on China Radio International। (Music)
अखिल- दोस्तों, आपने यह देखा होगा कि कभी-कभी मजाक करना महंगा पड़ जाता है। आप ना चाहते हुए भी मुश्किल में पड़ जाते हैं। इसी तरह का वाकया हुआ वेनेजुएला के एक डॉक्टर के साथ जिन्हें मजाक करना इतना महंगा पड़ा कि उन्हें इसके एवज में 90 हजार डॉलर का जुर्माना अदा करने की सजा सुना दी गयी।
दरअसल हुआ क्या न्यूयॉर्क में एक डॉक्टर शहर से बाहर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। वहां सुरक्षा जांच के दौरान जब डॉक्टर से पूछा गया कि आपके पास क्या है? उसने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि मेरे पास बम है। इतना सुनते ही सुरक्षाकर्मी फौरन हरकत में आ गए। जब तक डॉक्टर साहब मामले की गंभीरता समझ पाते तब तक एयरपोर्ट खाली कराने के आदेश देने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। घंटों तक रहे इस माहौल के बाद वह अपनी बात सुरक्षाकर्मियों को समझा सके कि उन्होंने बस मजाक किया था। आखिरकार मामला शांत हुआ लेकिन डॉक्टर पर अफवाह फैलाने के जुर्म में 90 हजार डॉलर (तकरीबन 50 लाख रुपये) का जुर्माना लगा दिया गया।
मीनू- ओह.. यह वाकई बुरा हुआ। सही बात है कि कभी-कभी मजाक बहुत महंगा पड़ जाता है, यह तो मैंने भी जान लिया। दोस्तों, आप भी आगे से सोच-समझ कर ही मजाक करना, वरना कहीं लेने के देने न पड़ जाएं।
अखिल- दोस्तों, आप भारत में हम किसी व्यक्ति के गटर में गिर जाने की खबर अक्सर सुनते रहते हैं पर यह सुनकर आपको हैरानी होगी कि चीन के एक व्यस्त चौराहे पर पूरी की पूरी कार एक खुले गटर में समा गई। जी हां, यह सच है। चीन की सोशल साइट वेइवो पर अपलोड की गई तस्वीरों और विडियो में दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने चौराहे के बीचोंबीच अचानक से खुला गटर देखकर अपनी कार रोकनी चाही पर कार के टायर सड़क के टूटने से चौड़े हुए गटर के बिल्कुल मुहाने तक पहुंच गए। गनीमत ये रही कि कार के गटर में गिरने से ठीक पहले कार चालक ने कार के बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। वक्त रहते चालक तो कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गया पर कार गटर में पलट गई।
चाईनीज अधिकारियों का कहना है कि सड़क के नीचे बालूई जमीन के दरकने से गटर का मुंह खुलकर चौड़ा हो गया था। यह एक आम भूगर्भीय घटना है। इस तरह की घटना विश्व के कई कोने में होती रहती है।
दोस्तों, हम आपको बता दें कि इसी साल अमेरिका के इंडियाना स्टेट में एक गटर का मुंह इतना चौड़ा हो गया था कि उसमें कई घर एक साथ समा गए।
मीनू- चलो यह अच्छा हुआ कि कार के गटर में गिरने से ठीक पहले कार चालक ने कार के बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, वरना वो भी उस गटर में समा जाता। खैर... व्यक्ति की जान बच गई, बहुत अच्छा हुआ, पर ऐसे हादसों को होने से रोकने के लिए और ज्यादा कारगर कदम उठाने की जरूरत।
अखिल- जी हां, मीनू जी। आपने सही कहा। चलिए.. आप यह बताइए कि आप स्टीफन हॉकिंग के बारे में जानती हैं?
मीनू- हां जानती हूं ना, वे एक बहुत बड़े और विश्व प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक हैं। वे अपनी व्हील चेयर और कंप्यूटर की मशीनी आवाज से ब्रह्मांड के रहस्य खोजते हैं।
अखिल- अरे मीनू जी, आपने तो उनका पूरा ही परिचय दे दिया। पर, क्या आप जानती हैं कि वे एक खलनायक बनना चाहते हैं।
मीनू- खलनायक....????
अखिल- हां हां हां... जी हां, दोस्तों, मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की महत्वकांक्षा ब्रह्मांड के बारे में कोई नई थ्योरी विकसित करने की नहीं बल्कि जेम्स बॉन्ड सीरीज के फिल्म का विलेन बनने की है।
एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में डॉ. हॉकिंग ने कहा है कि, मैं सोचता हूं की व्हील चेयर और कंप्यूटर की मशीनी आवाज इस भूमिका के लिए फिट बैठेगी। 72 वर्षीय यह खगोल वैज्ञानिक इस पत्रिका के जनवरी 2015 अंक के कवर पेज पर दिखाई देंगे।
दोस्तों, हम आपको बता दें कि हॉकिंग एम्योट्रॉपिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस) नामक एक लाइलाज बीमारी से पीडि़त हैं जिसके कारण उनके शरीर के गर्दन के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त है और वे चलने-फिरने के लिए व्हिलचेयर पर निर्भर हैं। 1997 से वे बोलने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते आ रहें हैं जिसे वे अपने गालों की मांसपेशियों द्वारा संचालित करते हैं।
अपने ताजा इंटरव्यू में हॉकिंग ने बताया कि उनकी असली आवाज इतनी अस्पष्ट हो गई थी कि उन्हें बोलने के लिए कंप्यूटर का सहारा लेना पड़ा ताकि लोगों तक वे अपनी बात स्पष्ट रूप में पहुंचा सकें।
स्टीफन हॉकिंग का कहना है कि स्पीच सिंथेसाईजर की आवाज अब उनकी ट्रेड मार्क हो चुकी है और वे इसे बदलना नहीं चाहते।
स्टीफन हॉकिंग को उनका मन चाहा रोल मिलता है या नहीं यह जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अगली बॉन्ड फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।
मीनू- हां हां हां... बहुत ही Interesting बात बताई आपने अखिल जी। चलिए.. मैं भी एक Interesting बात बताने जा रही हूं।
दोस्तों, क्या आप अपनी फोटो खिंचवाकर, अपना पोट्रेट बनवाकर और अपनी सेल्फी खींचकर थक चुके हैं। अगर हां तो अब आपके लिए बाजार में इनसे कुछ बढ़कर उपलब्ध है जिसे आप इस शादी के मौसम में अपने चाहने वालों को तोहफे के रूप में दे सकते हैं। उन्हें अब आप हुबहू अपने जैसा दिखने वाला पुतला गिफ्ट कर सकते हैं।
पेरिस में एक नया पॉप-अप शॉप खुला है जो ग्राहकों को बिलकुल उनके जैसा दिखने वाला पुतला ऑफर कर रहा है। यह विश्व में अपनी तरह की पहली दुकान है जहां 3डी प्रिंटर तकनीक के प्रयोग से आपका एक छोटा पुतला या यूं कहें कि आपका मिनी वर्जन तैयार करती है। इस पुतले का साइज आपके ओरिजनल साइज का बारहवां हिस्सा होगा।
ग्राहक अपने मनपसंद पोज में और अपने मनपसंद कपड़ों में अपना पुतला बनवा सकते हैं। इस पुतले का दाम फिलहाल 285 डॉलर यानी करीब 17,600 रुपए है। अब तक 15 लोगों ने अपना पुतला बनवाया है।
अखिल- दोस्तों, हमें उम्मीद है कि धीरे-धीरे यह चलन जोर पकड़ेगा और सेल्फी से ऊब चुके लोग अब अलग-अलग पोज में अपना 3डी पुतला कलेक्ट किया करेंगे।
चलिए.. अभी आपको सुनवाते हैं एक मस्त हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
(गाना-2)