Monday   Aug 11th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-11-14
2014-12-19 19:08:11 cri

अखिल- दोस्तों, इस ओडियो में वाकई बहुत ही गहरा और अच्छा मैसेज छिपा है। हमें जरूर ध्यान देना चाहिए। चलिए... हंसगुल्लों की दुनिया में जाने से पहले मैं आपको मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातों के बारे में बता दूं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है।

1. इमरजेंसी नंबर

दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है। अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें। ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लौक हो।

2. जान अभी बाकी है

मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो, ऐसे में आप *3370# डायल करें। आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा। मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे।

3. मोबाइल चोरी होने पर

मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके । अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ । इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा। इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा।

4. कार की चाभी खोने पर

अगर आपकी कार रिमोच कंट्रोल से लॉक होती है। और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है। और दूसरी चाभी घर पर है। तो आपका मोबाइल काम आ सकता है। घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये। साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें.... दरवाजा खुल जायेगा।

अखिल- दोस्तों, ये हैं ना मोबाइल से जुड़ी अनोखी जानकारियां। चलिए अब हम चलते हैं हंसगुल्लों की दुनिया में....

1. एक दुबला पतला और घबराया हुआ गवाह कटघरे में खड़ा था और वकील उससे पूछताछ कर रहा था! वकील ने गवाह से जोर से चिल्लाकर पूछा, बताओं... क्या तुम पहले से ही शादीशुदा हो?

गवाह ने बड़ी धीमी आवाज में कहा, जी हाँ, साहब

वकील ने पूछा, बताओं.... तुमने किससे शादी की है?

गवाह ने जवाब दिया, साहब... एक औरत के साथ

वकील ने गुस्से में कहा, Ofcourse तुमने एक औरत से शादी की है पर क्या तमने कभी ये सुना कि किसी ने आदमी से शादी की!

गवाह ने बहुत सादगी से कहा, जी हाँ साहब मेरी बहन ने की है!

2. नेताओं से भरी एक बस जा रही थी अचानक बस सड़क से नीचे उतरकर खेत में एक पेड़ से जा टकराई! खेत मालिक दौड़ता हुआ आया सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया! कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा पुलिस ने किसान से पूछा कि सारे नेता कहां गए? रामू ने बताया कि उसने सभी को दफना दिया है। पुलिस ने पूछा, सब मर गए थे क्या? रामू बोला, नही! कुछ कह रहे थे कि वे नही मरे, पर आप तो जानते ही हैं कि ये नेता झूठ कितना बोलते हैं!

3. एक लड़के के पास एनफील्ड बुलेट-350 थी। वो अक्सर उसी गाड़ी पर अपनी सहेली के साथ घुमने जाता था। उसे गाड़ी की तेज आवाज के कारण गाड़ी चलाते समय अपनी प्रेमिका से बात करने में तकलीफ महसूस होती थी। आखिर तंग आकर उसने वो गाड़ी बेच दी और 100 CC वाली छोटी बाइक खरीद ली। वो बहोत खुश था क्यूंकि अब उसे उसकी प्रेमिका से बात करने में होनेवाली तकलीफ से मुक्ति मिल चुकी थी। फिर कुछ दिनों बाद उस लड़के ने अपनी उसी प्रेमिका के साथ शादी कर ली। एक साल बाद उस लड़के ने अपनी 100 CC वाली बाइक बेच दी और एनफील्ड बुलेट 500 CC मॉडल खरीद ली।

4. एक आदमी दूसरे आदमी से पूछता हैं... भाई, ये खुशियां क्या होती है?

दूसरा आदमी बोलता हैं, पता नहीं भाई, मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी।

दोस्तों, जाते-जाते आपको एक ओडियो जोक सुनाते हैं... सुनिए यह ओडियो जोक...

(ओडियो जोक)

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040